जींद: CBSE बोर्ड की 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसमें जिले की भव्या ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है. भव्या ने 500 में से 498 अंक हासिल किये हैं.
ETV संवाददाता से भव्या की खास-बातचीत
भव्या जींद के बीआरएस इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं. ETV संवाददाता ने जब भव्या से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि पढ़ाई का कोई सीक्रेट नहीं है. बस जो भी पढ़ो उसे अच्छी तरह से समझो.
'हर प्रतियोगिता में लेती हैं हिस्सा'
इतना ही नहीं भव्या ने बताया कि वो स्कूल में होने वाली हर प्रतियोगिता में हिस्सा लेती हैं.
ये भी पढ़ें: बीजेपी के आगे गिरगिट को भी आ जाए शर्म: अशोक तंवर
'नेताओं को याद रखनी चाहिए मर्यादा'
वहीं राजनीति की बात करते हुए भव्या ने कहा कि हर नेता को अपनी मर्यादा याद रखनी चाहिए.
IAS बनना चाहती हैं भव्या
अगर भव्या के परिजनों की की बात करें तो वो अपनी बेटी की सफलता से बहुत खुश हैं और उनका कहना है कि उनकी बेटी IAS बनना चाहती है.