हिसार: लूट की योजना बनाते 3 अवैध पिस्तौल व 7 जिंदा कारतूस सहित 3 युवकों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि टी प्वाईन्ट सेक्टर 27/28 बाईपास रोड पर अचानक तीन युवक मोटर साइकिल सहित पुलिस गाड़ी के आगे आ गए.
अपने हाथों में पिस्तौल लहराते हुए मोटरसाईकिल को गाड़ी के आगे खड़ा कर लूटने के इरादे से पिस्तौल ताने हुए गाड़ी के दोनों तरफ आ गए. पुलिस टीम को गाड़ी में देख तीनों मोटर साईकिल पर बैठकर भागने लगे. जिस पर पुलिस टीम ने तत्परता से तीनों लड़कों को अवैध हथियारों व मोटरसाइकिल सहित काबू कर लिया.
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सातरोड कलां निवासी प्रिंस विक्रम व तीसरे ने अपना नाम मारौत जिला झज्जर निवासी नितिन बताया. तलाशी लेने पर तीनों से 2 अवैध पिस्तौल 315 बोर, एक अवैध पिस्तौल 32 बोर व 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बरामद 3 अवैध पिस्तौल व 7 जिंदा कारतूस को कब्जे में लेकर पुलिस ने तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 398/401 व आर्म्ड एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया.
पूछताछ में प्रिंस ने बताया कि 2018 में सातरोड वासी देवा सिंह को गोली मारी थी. सितम्बर 2018 में सातरोड गांव में शराब के ठेके पर गोली चला कर डकैती की थी. इसके बाद वर्ष 2019 में कैन्ट हिसार से मदर डिपार्टमेन्टल स्टोर के मालिक से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. प्रिंस अक्टूबर 2020 में जेल से जमानत पर आया था. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि तीनों दोस्त विक्रम व नितिन पैसे लूटने की फिराक में घूम रहे थे.
ये भी पढ़ें- विषय बदलने का ऑप्शन न देने पर बिफरे छात्र, दो घंटे तक बरवाला मार्ग किया जाम