हिसार: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक है. जिसे कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है. योजना को आगे बढ़ाते हुए इसे अब विस्तृत रूप दिया गया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण यानी 3.0 की शुरुआत कर दी गई है. जिला में सेन्टम लर्निंग कैंपस के माध्यम से पीएमकेवीवाई 3.0 के तहत कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव जैसे अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए गए हैं.
बुधवार को युवा बीजेपी नेता ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण किट का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में रोजगार की कमी नहीं है. रोजगार देने वाली संस्थाओं और रोजगार चाहने वाले युवाओं के बीच सेतु स्थापित करने के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कौशल विकास मिशन की शुरुआत की गई थी.
ये भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज जीतने पर करनाल में नवदीप सैनी के घर पर जश्न का माहौल
उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश के युवाओं को प्रोफेशनल और उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग देना है. ताकि उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके. सरकार पीएमकेवीवाई के जरिये कम पढ़े लिखे 10वीं, 12वीं कक्षा ड्राप आउट (बीच में स्कूल छोड़ने वाले) युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देती है. इस अवसर पर उदय भान, जितेंद्र, सतीश निमड़िया, अरुण भोरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.