सिरसा: हरियाणा के सिरसा श्रम विभाग में कार्यररत असिस्टेंट डायरेक्टर विनीत बेनीवाल ने सुसाइड कर लिया (Man Commit Suicide In Sirsa) है. विनीत ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने सीने में गोली मारी है. सुसाइड की वजह पत्नी से तलाक और चाचा से प्रॉपर्टी विवाद बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन करने के बाद बॉडी को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए सिरसा सिविल हॉस्पिटल में भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक श्रम विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर विनीत बेनीवाल राम क़ॉलोनी स्थित आवास पर रहते थे. वीरवार की सुबह नौकरानी कमरे में सफाई करने के लिए पहुंची, तो उसने देखा कि विनीत मृत पड़े हुए हैं. उसने परिवार के सदस्यों के साथ ही अन्य लोगों को सूचना दी. इस पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस घटना की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना एसएचओ रामनिवास मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पाया कि विनीत कुमार की डेड बॉडी बेड पर पड़ी थी. उसने अपनी लाइसेंस शुदा रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है. FSL टीम मौके पर बुलाई गई और जांच की गई . उसके बाद मृतक के छोटे भाई अरुण बेनीवाल आये. अरूण ने पुलिस को बताया कि उनका भाई अपनी पत्नी से तलाक के कारण भी परेशान था. वही उनका चाचा ताऊ से प्रॉपर्टी विवाद भी चल रहा है. इस वजह से वो काफी तनाव में था. इसी डिप्रेशन के चलते उनके भाई ने सुसाइड किया है.
पुलिस के मुताबिक विनीत बड़े भाई अरुण बेनीवाल चंडीगढ़ में हाईकोर्ट के वकील हैं. जबकि मृतक विनीत के पास सिरसा और फतेहाबाद का चार्ज है. उनका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. मार्च 2022 में उनका पत्नी के साथ तलाक भी हो गया था. उनकी बेटी अपने मां के साथ रहती है. इस वजह से वह मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहे थे.
पुलिस की मानें तो मृतक के पास ही रिवाल्वर बरामद हुआ है, जबकि उनके पास ही दो मोबाइल भी पड़े हुए मिले. इस मामले में मृतक के बड़े भाई अरुण बेनीवाल के बयान के आधार पर मृतक की पत्नी शालू, साला बादल, साले का धर्म भाई राजकुमार, निवासी पंचोशी पंजाब, बिजेंद्र व मनोज निवासी खेहुवाली व चाहरवाला निवासी चाचा ताऊ के लड़के कृष्ण, सुमित, महेंद्र और अनूप बेनीवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है. सिविल थाना प्रभारी राम निवास ने बताया कि मृतक का शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी.