हिसार: एक विदेशी महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. रेप की शिकार 41 साल की महिला थाईलैंड की रहने वाली हैं और पिछले कुछ दिनों से हिसार में रह रही थीं. जानकारी के मुताबिक रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित होटल रिजेंसी में देर रात थाईलैंड से टूरिस्ट वीजा पर आई 41 साल की महिला के साथ होटल के मैनेजन ने रेप किया. वहीं एक अन्य ने भी उसके साथ रेप का प्रयास किया.
पीड़िता ने होटल के बाहर आकर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस को फोन कर सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल के मैनेजन गुलशन को गिरफ्तार किया. पीड़िता का मेडिकल करवाकर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया.
पुलिस को पीड़िता ने बताया कि मार्च महीने में थाईलैंड से दोस्तों के साथ इंडिया आई थी. इसके बाद जून में हिसार आ गई थी. यहां शहर के अलग-अलग तीन होटलों में रही. गुरुवार को रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित होटल रिजेंसी में कमरा बुक करके ठहरी थी. रात को अपने दोस्त के साथ कहीं गई थी. इसके बाद देर रात करीब 1 बजे लौटकर होटल आई थी.
जानकारी के अनुसार आरोप है कि वहां पर मौजूद दो होटल कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. एक ने रेप किया, जबकि दूसरे ने रेप प्रयास किया. पीड़िता ने इनका विरोध करते हुए देर रात करीब साढ़े तीन बजे होटल के बाहर आकर हंगामा मचाया. फिर पुलिस को फोन करके बुलाया. यहां से पीड़िता को महिला थाने ले जाया गया. जहां महिला डीएसपी और एसएचओ ने कानूनी कार्रवाई की. ये बात भी सामने आई है कि कोरोना के कारण विमान सेवा बंद होने के चलते पीड़िता टूरिस्ट वापस नहीं लौट पा रही थी.
सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज मनमोहन ने बताया कि इस मामले में होटल कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी होटल मैनेजर गुलशन को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- GMCBL को करोड़ों का नुकसान! सफर करने वालों की संख्या 85 हजार से घटकर 15 हजार पहुंची