हिसार: मंगलवार को जिला स्तरीय परिवार पहचान पत्र वितरण समारोह हिसार के लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित किया गया. जिसमें डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा और राज्यमंत्री अनूप धानक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर योग्य परिवारों को परिवार पहचान पत्र वितरित किए.
हिसार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि मेरा परिवार समृद्ध परिवार के तहत परिवार पहचान पत्र की जो योजना सरकार ने शुरू की है, वो प्रदेश के गरीब वर्ग के लिए काफी फायदेमंद है. आम आदमी बिना किसी परेशानी के सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. आगामी 1 महीने में प्रदेश के लगभग सभी लोगों का परिवार पहचान पत्र बनेगा. जो परिवार जिस योजना का पात्र होगा उसे सरकार द्वारा बिना किसी रुकावट के योजना का लाभ मिलेगा.
बता दें कि, सीएम मनोहर लाल ने मंगलवार को पंचकूला में परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' पहचान पत्र अभियान का शुभारम्भ करते हुए अपने हाथों से जिले के 20 परिवारों को पहचान पत्र सौंपे. सीएम ने जानकारी दी कि प्रदेशभर के सभी परिवारों का डाटा सरकार इकट्ठा कर उन परिवारों को पहचान पत्र नाम से एक कार्ड देगी. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं होंगी.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तहत बांटे परिवार पहचान पत्र