हिसार: हरियाणा के हिसार जिले में बिजली पंचायत का आयोजन (Power Minister Ranjit Chautala in Hisar) किया गया. जिसमें बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने करीब 85 समस्याएं सुनी और तुरन्त प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए. इस दौरान बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने अधिकारियों को चेताया कि जनप्रतिनिधियों के तीन बार फोन नहीं उठाए तो तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया जाएगा. अगर बिजली विभाग द्वारा जनता की सेवा के लिए जारी किए गए नंबर को बिजली कर्मचारी नहीं उठाते हैं तो उन पर कड़ा एक्शन लिया जायेगा.
रणजीत चौटाला (Ranjit Chautala) ने कहा कि केजरीवाल की पार्टी आदमपुर उपचुनाव के माध्यम से हरियाणा में अपनी जमीन तलाश रही है. लेकिन हरियाणा में केवल बीजेपी पार्टी का जनाधार है. आदमपुर में बीजेपी प्रत्याशी की 20 से 30 हजार वोटों से जीत होगी. उन्होने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ही बीजेपी को टक्कर दे सकती थी लेकिन प्रदेश में कांग्रेस आधार खिसकता जा रहा है.
![अधिकारियों के साथ रणजीत चौटाला की मीटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-his-04-bijli-mantri-pic-7203367_05092022175017_0509f_1662380417_557.jpg)
बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी बिजली के दाम बढ़ाने का कोई इरादा नही है. पंजाब की तरह बिजली फ्री नहीं कर सकते हैं लेकिन सरकार किसानों को 24 घंटे बिजली दे रही है. कोविड काल के दौरान जिन लोगों ने बिजली बिल नही भरे थे और बिजली का कनेक्शन कट गया था उन्हे फिर से सरचार्ज माफ कर दिया है. वो तीन महीने में बेसिक बिल भरकर फिर से बिजली कनेक्शन ले सकते हैं.
हिसार में बिजली पंचायत में बिजली की समस्याओं के साथ पुलिस की सही कार्यवाही ना करने के सबसे ज्यादा केस सामने आये. बिजली मंत्री ने कहा कि हांसी में पुलिस कर्मचारी ने अपनी पत्नी के साथ बच्चों के सामने मारपीट की. डायल 112 की तरफ से पुलिस पहुंची तो गेट नहीं खोला. इस घटना के बारे में रात को पता चला तो तुरंत पुलिस कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया.