हिसार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आयुष्मान भारत योजना' के एक करोड़ लाभार्थी होने पर ओमप्रकाश से फोन पर बात की. हिसार के रहने वाले ओमप्रकाश को गले का कैंसर है. उनका इलाज 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत हो रहा है.
प्रधानमंत्री कार्यालय से आया फोन
मंगलवार शाम 6 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय से ओमप्रकाश ने बेटे के पास फोन आया. इसके बाद रात लगभग 8:30 पीएम मोदी ने ओमप्रकाश से बात की. फोन पर प्रधानमंत्री ने जब हैलो बोला तो ओमप्रकाश को विश्वास ही नहीं हुआ कि फोन पर दूसरी तरफ से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं. लेकिन जब प्रधानमंत्री ने उनका हाल चाल पूछा तो ओमप्रकाश की दबी हुई भावनाएं शब्दों के माध्यम से बह निकली.
क्या बात हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूछा कि इलाज के लिए उससे कितने रुपये लिए गए. इस पर ओमप्रकाश ने बताया कि उसे इलाज के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ा और अस्पताल ने दवाइयां भी दी हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि हर गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए ये योजना बहुत महत्वपूर्ण है जो मरते व्यक्ति को नया जीवनदान देने वाली है.
पीएम ने दिया ओमप्रकाश को भरोसा
प्रधानमंत्री ने ओमप्रकाश को भरोसा दिलाया कि वो घबराएं नहीं उनका पूरा इलाज निशुल्क किया जाएगा और वो पहले की तरह ठीक हो जाएंगे. प्रधानमंत्री ने उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की.
प्रधानमंत्री की दिल छू लेने वाली बातें सुनकर ओमप्रकाश की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. प्रधानमंत्री ने ओमप्रकाश से ये भी कहा कि वो इस योजना का अधिक से अधिक लोगों तक प्रचार करें ताकि दूसरे लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकें.
ओमप्रकाश को है गले का कैंसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूछने पर ओमप्रकाश ने बताया कि 3 महिने पहले बीमार होने पर उसने अमरोहा मेडिकल कॉलेज से इलाज करवाया था. वहां के डॉक्टरों ने उसे कैंसर होने की बात कही थी, जिसके बाद उसे जीवन के प्रति उम्मीदें धूमिल होती दिखाई दी. फिर उसने हरिद्वार से देसी दवाइयां भी ली और हिसार के जिंदल अस्पताल में भी इलाज करवाया.
'आयुष्मान भारत योजना' के तहत हो रहा इलाज
जिंदल अस्पताल में भी उसे कैंसर होने की पुष्टि हुई. हारे मन से उसने आधार अस्पताल में फिर जांच करवाई. जहां उसे गले के कैंसर की पुष्टि हुई. जहां उसे पता लगा कि 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत उसका निशुल्क इलाज हो सकता है.
इसी योजना के तहत अस्पताल में उनका निशुल्क इलाज शुरू हुआ. अब उसे बताया गया है कि जल्द ही उनका ऑपरेशन किया जाएगा. इलाज शुरू होने के बाद अब उसे उसके स्वास्थ्य में कुछ सुधार दिखाई दे रहा है. वहीं इसके बाद लगभग 9:30 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम ओमप्रकाश के घर पहुंची और उनका स्वास्थ्य चेकअप किया.
ये भी पढ़ें- पानीपत: प्रवासी मजदूरों को रलवे स्टेशन पर पुलिस ने पीटा, शेल्टर होम में गए तो मालिक ने की पिटाई