ETV Bharat / city

सुरेश कोथ को इनेलो प्रत्याशी बनाए जाने पर इसलिए खुश हो रहे हैं किसान

हिसार से सुरेश कोथ को INLD ने उम्मीदवार घोषित किया है. जिससे किसान काफी खुश हैं.

सुरेश कोथ को प्रत्याशी चुने जाने पर किसान खुश
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 8:07 PM IST

हिसार: सुरेश कोथ को जिले से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने INLD का धन्यवाद व्यक्त किया है.

'किसानों के हित में काम करेंगे कोथ'
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एक किसान नेता को हिसार लोकसभा में उतारा है. जो किसानों का प्रतिनिधित्व करेगा. जबकि बाकी सभी पार्टियां पूंजीपतियों के लिए काम कर रही हैं और आम आदमी, छोटे दुकानदार और मेहनत मजदूरी करने वाले लोग रोटी के लिए मोहताज हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

वोट बैंक में सेंधमारी को रोकेंगे सुरेश कोथ !
हिसार से चुनाव लड़ने के लिए खड़े किए गए सुरेश कोथ लंबे समय से किसान यूनियन से जुड़े हुए हैं. वे करीबी कैप्टन अभिमन्यु के रहे हैं लेकिन उन्हें इनेलो ने रातों-रात सीट देखकर चुनाव मैदान में उतार दिया है. जिस बैल्ट से सुरेश कोथ हैं वो इनेलो का इलाका है. इनेलो से अलग होकर दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी का गठन कर लिया. जिसके बाद इनेलो को डर था कि वोट बैंक में सेंधमारी न हो जाए. सुरेश कोथ उसी इलाके के हैं और आसपास के 12 गांव की खाप के प्रधान हैं. तो ऐसे में वो जेजेपी को वोट बैंक में सेंधमारी से रोक पाएंगे. हालांकि इससे पहले उन्होंने कोई चुनाव भी नहीं लड़ा है.

हिसार: सुरेश कोथ को जिले से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने INLD का धन्यवाद व्यक्त किया है.

'किसानों के हित में काम करेंगे कोथ'
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एक किसान नेता को हिसार लोकसभा में उतारा है. जो किसानों का प्रतिनिधित्व करेगा. जबकि बाकी सभी पार्टियां पूंजीपतियों के लिए काम कर रही हैं और आम आदमी, छोटे दुकानदार और मेहनत मजदूरी करने वाले लोग रोटी के लिए मोहताज हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

वोट बैंक में सेंधमारी को रोकेंगे सुरेश कोथ !
हिसार से चुनाव लड़ने के लिए खड़े किए गए सुरेश कोथ लंबे समय से किसान यूनियन से जुड़े हुए हैं. वे करीबी कैप्टन अभिमन्यु के रहे हैं लेकिन उन्हें इनेलो ने रातों-रात सीट देखकर चुनाव मैदान में उतार दिया है. जिस बैल्ट से सुरेश कोथ हैं वो इनेलो का इलाका है. इनेलो से अलग होकर दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी का गठन कर लिया. जिसके बाद इनेलो को डर था कि वोट बैंक में सेंधमारी न हो जाए. सुरेश कोथ उसी इलाके के हैं और आसपास के 12 गांव की खाप के प्रधान हैं. तो ऐसे में वो जेजेपी को वोट बैंक में सेंधमारी से रोक पाएंगे. हालांकि इससे पहले उन्होंने कोई चुनाव भी नहीं लड़ा है.

Intro:एंकर - गोहाना सदर थाना पुलिस ने हाइवे पर लूट व् चेन सनेचिंग की घटनाओ को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो महिलाओ समेत छे सदस्यों को गिरफ्तार किया गया पड़के गए छे सदस्यों पर पहले भी हरियाणा के रोहतक पानीपत जींद करनाल सोनीपत जिलों में 70 मामले दर्ज पुलिस सभी से आज पूछ ताछ कर रही है उसके बाद सभी को अदलात में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा ताकि लूट व् चेन सनेचिंग की और घटनाओ का खुलसा हो सके पकडे गए छे में तीन सगे भाई है जो कुलविंदर ,लखविंदर ,गुरप्रीत तीनो पानीपत के मतलोडा के रहने वाले है और इनमे से एक मुनीम नाम का युवक सफीदो जींद का रहने वाला है और दोनों महिलाओ में एक महिला मोमिनो जींद सफीदो की रहने वाली है और एक महिला सुकन्तला करनाल की रहने वाली है पुलिस ने इनके पास से एक सेंट्रो कार भी बरामद की है पुलिस ने इनको कल रिकॉड से पता लगा की ये भोले भले लोगो को अपने जाल में फसा कर हानि ट्रेप के झूठे केस में भी फ़साने का काम करती थी Body:वि ओ :- मामले की जांच कर रहे गोहाना सदर थाना के एसएचओ संदीप कुमार ने बताया की 23 मार्च को रोहतक के घिलौड़ गांव के रहने वाले बुजुर्ग रणधीर ने पुलिस में शिकायत दी थी की वो अपनी स्कूटी से कैथल किसी रिश्ते दार के यहाँ से वापस आ रहा थी पथरी गांव के पास तीन लोगो ने उहने लिफ्ट लेने की बहाने उनसे पचास हजार की लूट कर मोके से फरार हो गए जिस पर रणधीर की शिकायत कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी पुलिस ने देर श्याम गस्त के दौरान गोहाना खरखौदा रोड से एक महिला समेत दो युवको को गिरफ्तार किया है जो किसी को अपना शिकार बनने की फ़िराक में थे पुलिस पूछ ताछ में इनके तीन और साथियो को गिफ्तार किया है पुलिस ने इनके पास से लूट की घटना में अंजाम देने वाली एक सेंट्रो कार भी इनसे बरामद की है पुलिस रिकॉड से पता लगा की इनपर हरियाणा के रोहतक पानीपत जींद करनाल सोनीपत जिलों में 70 मामले दर्ज पुलिस सभी से आज पूछ ताछ कर रही है अबकी की जांच में गोहाना सदर थाना के चार और लुट में मामलो का इनसे खुलसा हुआ है इनसे दोनों महिलाये भूले भाले लोगो को अपने जाल में फसकर उनसे पैसे लूटने का भी काम करती है पकडे गए सभी को अदलात में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा ताकि लूट व् चेन सनेचिंग की और घटनाओ का खुलसा हो सके
बाईट - संदीप कुमार एसएचओ गोहाना सदर थाना पुलिस Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.