हिसार: खंड उकलाना का मुगलपुरा गांव भले ही आबादी में छोटा गांव है, लेकिन कोरोना की लड़ाई में बहुत आगे है. मुगलपुरा गांव में लॉकडाउन के दौरान तीन बार पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा चुका है. इंफ्रारेड थर्मामीटर की मदद से गांव के हर बच्चे का चेकअप किया जा चुका है. जिस प्रकार से सरकार ने गाइडलाइन जारी की है ठीक उसी प्रकार ये गांव कोरोना की लड़ाई में देश और गांव के लिए एक जुट होकर लड़ाई लड़ रहा है.
मुगलपुरा गांव के सरपंच ने लैब अटेंडेंट और अन्य आशा वर्कर की मदद से पूरे गांव में इंफ्रारेड थर्मामीटर से हर बच्चे का चेकअप करवाया. वहीं, पूरे गांव के बच्चों, बुजुर्गों और युवाओं की समय-समय पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मुगरपुरा गांव सराहनीय प्रयास कर रहा है.
सरपंच ने बताया कि ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजेशन को लेकर जागरूक है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ग्रामीण पूरा सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह काम गांव के लैब अटेंडेंट और आशा वर्करों के साथ मिलकर किया गया है. गांव में लगभग 450 घर हैं जिसके प्रत्येक सदस्य का थर्मल स्कैनिंग किया गया है.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउनः हरियाणा सरकार ने तैयार किया गेहूं-सरसों खरीद का प्लान, यहां जानिए हर जरूरी बात