हिसार: प्रदेशभर में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही मरने वालों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. इस आपदा के दौर में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं प्रदेशभर में कोरोना के खिलाफ जंग के योद्धाओं का हौसला अफजाई की जा रही है.
वहीं दो हरियाणवी गायकों ने भी पुलिस कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाने के लिए गाना लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि इस गाने को गायकार सुभाष फौजी और प्रह्लाद फागना द्वारा बनाया गया है. वहीं बुधवार को हांसी के एसपी लोकेंद्र सिंह ने गाने को लॉन्च किया है. पुलिस पर बना ये गाना लॉन्च के साथ ही प्रदेशभर में वायरल हो गया है.
सुभाष फौजी और प्रह्लाद फागना ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस कर्मचारियों की मेहनत को देखकर गाना बनाने सोचा था. बताया जा रहा है कि जितेंद्र यादव ने गाने के बोल लिखे हैं और सुभाष फौजी के बेटे ने म्युजिक तैयार किया. उन्होंने बताया कि गाने की शूटिंग करने में सामाजिक दूरी का पालन किया गया है.
ये भी पढ़िए: अगर हरियाणा सरकार ने यूपी का फॉर्मुला अपनाया तो ये 4 जिले हो सकते हैं सील
कोरोना के कहर को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटे मुस्तैदी से खड़ी हुई है. इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन का हौसला बढ़ाने और सम्मान देने के लिए गाने को लॉन्च किया गया. गाने को प्रदेश भर में पसंद किया जा रहा है.