ETV Bharat / city

सोनाली फोगाट मर्डर केस: गोवा पुलिस ने पड़ोसियों को बनाया गवाह, CBI जांच के लिए सीएम से दोबारा मिलेगा परिवार - सोनाली फोगाट मर्डर केस अपडेट

सोनाली फोगाट मर्डर केस (sonali phogat murder case) में गोवा पुलिस की जांच जारी है. गोवा पुलिस ने जांच के तीसरे दिन शुक्रवार को सोनाली के संतनगर कोठी के पड़ोसियों को भी गवाह बनाया. सोनाली के घरवालों और पड़ोसी की मौजदूगी में लॉकर को सील किया गया.

सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा पुलिस की जांच
सोनाली फोगाट मर्डर केस में गोवा पुलिस की जांच
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 11:18 PM IST

हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के मर्डर केस में लगातार तीसरे दिन गोवा पुलिस (Goa Police investigation in Sonali Phogat murder) ने जांच की. गोवा पुलिस ने शुक्रवार को दोबारा सोनाली के संत नगर आवास में छानबीन की. गोवा पुलिस ने सोनाली की अलमारी, बेडरूम आदि सामान की तलाशी ली. सोनाली के पासवर्ड प्रोटेक्टेड लॉकर को खोलने का प्रयास भी किया. लॉकर न खुलने पर गोवा पुलिस ने उसे सील कर दिया. सोनाली की अलमारी से गोवा पुलिस को तीन डायरी भी मिली है. इन डायरी में सोनाली और सुधीर से जुड़े अहम खुलासे हो सकते हैं.

गोवा पुलिस के इंस्पेक्टर डेरेन डिकोस्टा ने बताया कि हमारी जांच जारी है. गवाहों और परिवार के लोगों के बयान दर्ज कर रहे हैं. हम बैंक में गए थे और जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन में तथ्य सामने आ रहे हैं. वैसे ही हम आगे जांच कर रहे हैं. सोनाली के भाई वतन ढाका ने बताया कि गोवा पुलिस ने जांच के दौरान सोनाली फोगाट के पर्सनल पासवर्ड प्रोटेक्टेड लॉकर को सील किया है. सोनाली की अलमारी से तीन डायरियां भी पुलिस ने कब्जे में ली है.

सोनाली फोगाट मर्डर केस: गोवा पुलिस ने पड़ोसियों को बनाया गवाह

पुलिस जांच को लेकर वतन ढाका ने कहा कि गोवा पुलिस की एक टीम यहां जांच कर रही है और दूसरी टीम वहां सुधीर से पूछताछ कर रही है. सीबीआई जांच को लेकर हम मुख्यमंत्री से कल दोबारा मिलेंगे. सोनाली के लॉकर को सील करने के लिए गवाह के तौर पर बुलाए गए पड़ोसी नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने लॉकर सील किया है. तीन डायरी अपने साथ ले गई है. उनमें से कुछ डायरी साल 2019 की है और कुछ में नंबर के साथ कई सूचना लिखी गई है.

Goa Police investigation in Sonali Phogat murder
गोवा पुलिस ने पड़ोसियों को बनाया गवाह.

ये भी पढ़ें- गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट का लॉकर किया सील, कब्जे में ली 3 पर्सनल डायरी

हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के मर्डर केस में लगातार तीसरे दिन गोवा पुलिस (Goa Police investigation in Sonali Phogat murder) ने जांच की. गोवा पुलिस ने शुक्रवार को दोबारा सोनाली के संत नगर आवास में छानबीन की. गोवा पुलिस ने सोनाली की अलमारी, बेडरूम आदि सामान की तलाशी ली. सोनाली के पासवर्ड प्रोटेक्टेड लॉकर को खोलने का प्रयास भी किया. लॉकर न खुलने पर गोवा पुलिस ने उसे सील कर दिया. सोनाली की अलमारी से गोवा पुलिस को तीन डायरी भी मिली है. इन डायरी में सोनाली और सुधीर से जुड़े अहम खुलासे हो सकते हैं.

गोवा पुलिस के इंस्पेक्टर डेरेन डिकोस्टा ने बताया कि हमारी जांच जारी है. गवाहों और परिवार के लोगों के बयान दर्ज कर रहे हैं. हम बैंक में गए थे और जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन में तथ्य सामने आ रहे हैं. वैसे ही हम आगे जांच कर रहे हैं. सोनाली के भाई वतन ढाका ने बताया कि गोवा पुलिस ने जांच के दौरान सोनाली फोगाट के पर्सनल पासवर्ड प्रोटेक्टेड लॉकर को सील किया है. सोनाली की अलमारी से तीन डायरियां भी पुलिस ने कब्जे में ली है.

सोनाली फोगाट मर्डर केस: गोवा पुलिस ने पड़ोसियों को बनाया गवाह

पुलिस जांच को लेकर वतन ढाका ने कहा कि गोवा पुलिस की एक टीम यहां जांच कर रही है और दूसरी टीम वहां सुधीर से पूछताछ कर रही है. सीबीआई जांच को लेकर हम मुख्यमंत्री से कल दोबारा मिलेंगे. सोनाली के लॉकर को सील करने के लिए गवाह के तौर पर बुलाए गए पड़ोसी नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने लॉकर सील किया है. तीन डायरी अपने साथ ले गई है. उनमें से कुछ डायरी साल 2019 की है और कुछ में नंबर के साथ कई सूचना लिखी गई है.

Goa Police investigation in Sonali Phogat murder
गोवा पुलिस ने पड़ोसियों को बनाया गवाह.

ये भी पढ़ें- गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट का लॉकर किया सील, कब्जे में ली 3 पर्सनल डायरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.