ETV Bharat / city

हिसार में जरा बचकेः शहर में घूम रहे हैं 'महाठग', पैसे दोगुने करने का लालच देकर बना रहे शिकार - Fraud of 1 crore 8 lakh in Hisar news

हिसार में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

HIsar
HIsar
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:20 AM IST

हिसार: यहां की एक कंपनी में रुपये लगवाकर रुपये दोगुने करने का लालच देकर कई लोगों से एक करोड़ 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. करण कुंज निवासी सुरेंद्र की शिकायत पर आजाद नगर थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

पुलिस को शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि सितंबर 2019 में चाहरवाला निवासी अशोक ढाका उसके पास आया. उसने कर्ण कुंज कॉलोनी निवासी विक्रम, राकेश के बारे में बताया कि केआरईजी लाइफ प्राइवेट लिमिटेड व आरसी डोमेस्टिक लाइफ प्राइवेट लिमिटेड चिट फंड कंपनी में मेंबर बनाकर आईडी लगवाते हैं. विक्रम व राकेश ने उसे कहा कि 2,94,000 रुपये का चेक दे दो. उसकी 30 आईडी लगा देते है. जिससे उसके खाते में जीएसटी/टीडीएस काटकर 23,800 रुपये लगातार 24 महीने तक आते रहेंगे.

ये भी पढ़े- सिरसा में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चला पुलिस का डंडा, किए चालान

सुरेंद्र ने बताया कि उसने दो चेक 1,47,000 रुपये के देकर 15-15 आईडी अपनी और पत्नी के नाम से लगाने के लिए सितंबर 2019 को विक्रम को सौंप दिए. इसके बाद विक्रम ने उसे कहा कि उनकी 15-15 आईडी और लगा देता है. इसकी पेमेंट उसे दो-चार दिन में कर देना.

सुरेंद्र ने आगे बताया कि उसने हां करते हुए अपने व पत्नी के दस्तावेज विक्रम को दे दिए. 4 अक्तूबर 2019 को उसने 1,47,000 रुपये और उसकी पत्नी ने भी 1,47,000 रुपये विक्रम को दे दिए. विक्रम ने उसकी मुलाकात कंपनी के डायरेक्टर राजेश यादव से करवाई. राजेश यादव ने उसे कहा कि 10 लाख रुपये की आईडी होने पर 20 लाख रुपये किश्तों में 24 महीनों में कंपनी आपको देगी व एक फीसद कंपनी बोनस का सालाना टर्न ओवर प्रति माह देगी. इसके बाद 9 अक्टूबर 2019 को केआरईजी लाइफ के खाते से 19880 रुपये उसकी पत्नी के खाते में बतौर कमीशन आए.

ये भी पढ़े- कांग्रेस सांसद ने दुर्व्यवहार के शिकार हुए बीजेपी विधायक का किया बचाव, किसानों को दी नसीहत

इसके बाद उसने अपने परिचितों की आईडी लगवाई. उस दौरान 28 नवंबर 2019 तक उसकी पत्नी के खाते में 10,800 रुपये व उसके खाते में 13,500 रुपये कंपनी केआरईजी लाइफ के खाते से किश्त के रूप में आए. 6 फरवरी 2020 को उसने सुनीता देवी वासी तारा नगर, चुरू के नाम से आईडी लगाकर रकम फोन पे से कंपनी केआरईजी लाइफ के उपरोक्त खाते में जमा करवा दी. इसके बाद से उसके व पत्नी तथा किसी परिचित के खाते में कोई किश्त नहीं आई.

सुरेंद्र ने बताया कि उसने अपने व परिचितों के कुल 1,85,00,700 रुपये आरोपितों को दिए थे. अपने व परिचितों के रुपये मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हिसार: यहां की एक कंपनी में रुपये लगवाकर रुपये दोगुने करने का लालच देकर कई लोगों से एक करोड़ 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. करण कुंज निवासी सुरेंद्र की शिकायत पर आजाद नगर थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है.

पुलिस को शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि सितंबर 2019 में चाहरवाला निवासी अशोक ढाका उसके पास आया. उसने कर्ण कुंज कॉलोनी निवासी विक्रम, राकेश के बारे में बताया कि केआरईजी लाइफ प्राइवेट लिमिटेड व आरसी डोमेस्टिक लाइफ प्राइवेट लिमिटेड चिट फंड कंपनी में मेंबर बनाकर आईडी लगवाते हैं. विक्रम व राकेश ने उसे कहा कि 2,94,000 रुपये का चेक दे दो. उसकी 30 आईडी लगा देते है. जिससे उसके खाते में जीएसटी/टीडीएस काटकर 23,800 रुपये लगातार 24 महीने तक आते रहेंगे.

ये भी पढ़े- सिरसा में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चला पुलिस का डंडा, किए चालान

सुरेंद्र ने बताया कि उसने दो चेक 1,47,000 रुपये के देकर 15-15 आईडी अपनी और पत्नी के नाम से लगाने के लिए सितंबर 2019 को विक्रम को सौंप दिए. इसके बाद विक्रम ने उसे कहा कि उनकी 15-15 आईडी और लगा देता है. इसकी पेमेंट उसे दो-चार दिन में कर देना.

सुरेंद्र ने आगे बताया कि उसने हां करते हुए अपने व पत्नी के दस्तावेज विक्रम को दे दिए. 4 अक्तूबर 2019 को उसने 1,47,000 रुपये और उसकी पत्नी ने भी 1,47,000 रुपये विक्रम को दे दिए. विक्रम ने उसकी मुलाकात कंपनी के डायरेक्टर राजेश यादव से करवाई. राजेश यादव ने उसे कहा कि 10 लाख रुपये की आईडी होने पर 20 लाख रुपये किश्तों में 24 महीनों में कंपनी आपको देगी व एक फीसद कंपनी बोनस का सालाना टर्न ओवर प्रति माह देगी. इसके बाद 9 अक्टूबर 2019 को केआरईजी लाइफ के खाते से 19880 रुपये उसकी पत्नी के खाते में बतौर कमीशन आए.

ये भी पढ़े- कांग्रेस सांसद ने दुर्व्यवहार के शिकार हुए बीजेपी विधायक का किया बचाव, किसानों को दी नसीहत

इसके बाद उसने अपने परिचितों की आईडी लगवाई. उस दौरान 28 नवंबर 2019 तक उसकी पत्नी के खाते में 10,800 रुपये व उसके खाते में 13,500 रुपये कंपनी केआरईजी लाइफ के खाते से किश्त के रूप में आए. 6 फरवरी 2020 को उसने सुनीता देवी वासी तारा नगर, चुरू के नाम से आईडी लगाकर रकम फोन पे से कंपनी केआरईजी लाइफ के उपरोक्त खाते में जमा करवा दी. इसके बाद से उसके व पत्नी तथा किसी परिचित के खाते में कोई किश्त नहीं आई.

सुरेंद्र ने बताया कि उसने अपने व परिचितों के कुल 1,85,00,700 रुपये आरोपितों को दिए थे. अपने व परिचितों के रुपये मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.