ETV Bharat / city

हिसार: डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने लिया शेल्टर होम का जायजा

हिसार:कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए देश और प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस दौरान हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा और विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने शहर के उन स्थानों का निरीक्षण किया जहां जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था. उन्होंने जरूरतमंदों के लिए भोजन बनाने वाले और उन तक पहुंचाने वाले लोगों के जज्बे की सराहना की.

Hisar: Deputy Speaker Ranbir Singh Gangwa visited the shelter home
हिसार:डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने लिया शेल्टर होम का जाएजा
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 7:57 PM IST

हिसार: डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा और विधायक डॉ. कमल गुप्ता शुक्रवार को शेल्टर होम को दौरा करने के लिए निकले. दिल्ली रोड स्थित कुरुक्षेत्र गौशाला होते हुए नागोरी गेट स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा, ठंडी सड़क स्थित संत निरंकारी भवन तथा मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

इस दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा गरीब लोगों के लिए भोजन तैयार कर रहें लोगों और गरीब लोगों को भोजन वितरण करने वाले लोगों के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में जो लोग मानवता की सेवा करने में लगे हैं. उनकी जितनी सराहना की जाए वो कम है.

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर कोरोना पर पूर्ण विजय प्राप्त करने के लिए देश और प्रदेश में जनता की भलाई के लिए लॉकडाउन किया गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी को नियमों का पालन करना चाहिए. डिप्टी स्पीकर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकले. तभी कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है. अन्यथा इसे नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा और पूरी मेहनत बेकार हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि लोगों को इस समय अपने घरों में रहना चाहिए और एक-दूसरे से हाथ मिलाने और संपर्क में आने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों तक नियमों का पालना कर कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है. सरकार द्वारा इस रोग पर नियंत्रण के लिए समुचित तैयारियां की गई हैं. संकट के इस दौर में किसी भी जरूरतमंद को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- झज्जर में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव जमातियों पर अनिल विजः केंद्र के पास उनकी जिम्मेदारी

हिसार: डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा और विधायक डॉ. कमल गुप्ता शुक्रवार को शेल्टर होम को दौरा करने के लिए निकले. दिल्ली रोड स्थित कुरुक्षेत्र गौशाला होते हुए नागोरी गेट स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा, ठंडी सड़क स्थित संत निरंकारी भवन तथा मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

इस दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा गरीब लोगों के लिए भोजन तैयार कर रहें लोगों और गरीब लोगों को भोजन वितरण करने वाले लोगों के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में जो लोग मानवता की सेवा करने में लगे हैं. उनकी जितनी सराहना की जाए वो कम है.

डिप्टी स्पीकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आह्वान पर कोरोना पर पूर्ण विजय प्राप्त करने के लिए देश और प्रदेश में जनता की भलाई के लिए लॉकडाउन किया गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी को नियमों का पालन करना चाहिए. डिप्टी स्पीकर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकले. तभी कोरोना के संक्रमण से बचा जा सकता है. अन्यथा इसे नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा और पूरी मेहनत बेकार हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि लोगों को इस समय अपने घरों में रहना चाहिए और एक-दूसरे से हाथ मिलाने और संपर्क में आने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों तक नियमों का पालना कर कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है. सरकार द्वारा इस रोग पर नियंत्रण के लिए समुचित तैयारियां की गई हैं. संकट के इस दौर में किसी भी जरूरतमंद को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- झज्जर में मिले 94 कोरोना पॉजिटिव जमातियों पर अनिल विजः केंद्र के पास उनकी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.