हिसार: संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को अनाज मंडी के मार्केट सचिव से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सत्यवीर पूनिया ने किया. इस दौरान किसानों ने अनाज मंडी में व्यवस्था व गेहूं की खरीद व उठान के बारे में विस्तार से चर्चा की.
किसानों ने आपत्ति जताई कि मंडी में फसल उठान का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है. अभी तक औसतन 25 से 30 प्रतिशत ही उठान हो पाया है. गेहूं की 75 प्रतिशत से भी अधिक फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी है. वहीं मौसम खराब है. ऐसे में फसल बर्बाद होने का खतरा बना हुआ है और इससे किसानों में भारी रोष है.
ये भी पढ़ें- हिसार नगर निगम की टीम ने शहर में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान
उन्होंने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा के अंतर्गत किसानों को जो संदेश दिए जाते हैं। उसकी वजह से किसानों को फसल निकालने के बाद भंडारण की समस्या आती है. और उसका लोडिंग व अन लोडिंग व ढुलाई का खर्चा दोगुणा हो जाता है. इसलिए इस प्रक्रिया को खत्म करके सरकार द्वारा एमएसपी पर फसल की पूरी खरीद सुनिश्चित की जाए और तुरंत प्रभाव से गेहूं का उठान किया जाए ताकि किसानों की बकाया गेहूं को मंडी में लाया जा सके.