ETV Bharat / city

हरियाणा के रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, रेलवे अलर्ट पर - hisar railway station news

रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी के बाद हरियाणा के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. धमकी के बाद रेलवे अलर्ट पर है.

bomb threat to blow up hisar railway station
bomb threat to blow up hisar railway station
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 10:39 PM IST

हिसार: उग्रवादियों की रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी के बाद हरियाणा के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस धमकी की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ में हड़कंप मच गया है और दोनों सुरक्षा इकाई अलर्ट हो गई हैं.

महिला ने सुनी धमकी की बात

ये धमकी चार युवकों की बातचीत में सामने आई है और इन युवकों की बातचीत सुनकर एक अनजान महिला ने रेलवे की हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके सूचना दी है. महिला ने फोन पर बताया कि उसने चार युवकों को आपस में बात करते सुना कि हरियाणा के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाना है.

रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, देखें वीडियो

ये चारों युवक राजस्थान नंबर की गाड़ी में घूम रहे हैं और किसी उग्रवादी संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं. हालांकि फोन करने वाली महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन अंबाला जीआरपी ने बिकानेर डिवीजन के तहत पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर इस संबंध में जानकारी भेज दी है. जीआरपी ने आगे आरपीएफ को पत्र लिखकर इस धमकी के बारे में आगाह कर दिया है. जीआरपी ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए और 505 एक-बी के तहत केस भी दर्ज किया है.

जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट

संभावित खतरे को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर दोनों सुरक्षा बलों ने चौकसी और जांच बढ़ा दी है. स्टेशनों पर संदिग्ध लोगों और सामान पर नजर रखी जा रही है. रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, की मैन और गैंगमैन को अलर्ट रहते हुए ड्यूटी देने के लिए कहा गया है. स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान भी तैनात किए गए हैं.

इस संबंध में सूचना मिलने के बाद आरपीएफ थाना प्रभारी बीरबल कुमार खुद छोटे स्टेशनों पर रात्रि गश्त कर रहे हैं. बीरबल कुमार यादव के अनुसार रेलवे लाइनों पर दिन और रात में अलग-अलग गश्त की जा रही हैं. लाइनों के साथ किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- कृषि अध्यादेश को लेकर सरकार पर बरसे हुड्डा, किसान आंदोलन का किया समर्थन

हिसार: उग्रवादियों की रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी के बाद हरियाणा के रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस धमकी की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ में हड़कंप मच गया है और दोनों सुरक्षा इकाई अलर्ट हो गई हैं.

महिला ने सुनी धमकी की बात

ये धमकी चार युवकों की बातचीत में सामने आई है और इन युवकों की बातचीत सुनकर एक अनजान महिला ने रेलवे की हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके सूचना दी है. महिला ने फोन पर बताया कि उसने चार युवकों को आपस में बात करते सुना कि हरियाणा के रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाना है.

रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, देखें वीडियो

ये चारों युवक राजस्थान नंबर की गाड़ी में घूम रहे हैं और किसी उग्रवादी संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं. हालांकि फोन करने वाली महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन अंबाला जीआरपी ने बिकानेर डिवीजन के तहत पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर इस संबंध में जानकारी भेज दी है. जीआरपी ने आगे आरपीएफ को पत्र लिखकर इस धमकी के बारे में आगाह कर दिया है. जीआरपी ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 124ए और 505 एक-बी के तहत केस भी दर्ज किया है.

जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट

संभावित खतरे को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर दोनों सुरक्षा बलों ने चौकसी और जांच बढ़ा दी है. स्टेशनों पर संदिग्ध लोगों और सामान पर नजर रखी जा रही है. रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों, की मैन और गैंगमैन को अलर्ट रहते हुए ड्यूटी देने के लिए कहा गया है. स्टेशनों पर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवान भी तैनात किए गए हैं.

इस संबंध में सूचना मिलने के बाद आरपीएफ थाना प्रभारी बीरबल कुमार खुद छोटे स्टेशनों पर रात्रि गश्त कर रहे हैं. बीरबल कुमार यादव के अनुसार रेलवे लाइनों पर दिन और रात में अलग-अलग गश्त की जा रही हैं. लाइनों के साथ किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- कृषि अध्यादेश को लेकर सरकार पर बरसे हुड्डा, किसान आंदोलन का किया समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.