हिसार: प्रदेशभर में आशा वर्कर्स की अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल जारी है. हाल ही में सैकड़ों की संख्या में आशा वर्कर ने हिसार के क्रांतिमान पार्क में इकट्ठा होकर बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बीजेपी विधायक कमल गुप्ता के आवास के सामने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का पुतला फूंका.
आशा वर्कर यूनियन के जिला प्रधान सीमा देवी ने बताया कि सरकार ने आशा वर्करों से जो समझौते किए थे. उन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया है. हम चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द उन समझौतों को लागू करें.
आशा वर्कर्स की मुख्य मांगें
- सरकार न्यूनतम वेतन लागू करे.
- पीएफ ईएसआई बोनस की सुविधा दे.
- मजदूरों के खिलाफ बदले गए कानूनों को वापस लिया जाए.
- सरकारी काम के लिए आने-जाने का किराया सरकार भुगतान करे.
आशा वर्कर्स का कहना है कि उन्होंने कहा कि आज उन्होंने हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का पुतला बीजेपी विधायक डॉ. कमल गुप्ता के कार्यालय के सामने फूंका है. अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगे नहीं मानी तो वो एक बड़ा आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा पंचायती राज में महिलाओं की 50 फीसदी भागीदारी, विधानसभा में बिल पास