हिसार: हिसार में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. आज दूसरे दिन की बैठक में सीएम मनोहर लाल समेत सभी केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक इस बैठक में पहुंच रहे हैं. सबसे अहम बात ये है कि पिछले कई दिनों से अपनी ही सरकार पर हमला कर रहे रोहतक सांसद अरविंद शर्मा भी इस बैठक में पहुंचे हैं. अरविंद शर्मा रोहतक में गौड़ ब्राहमणों की संस्था को दी जाने वाली जमीन मामले में अपनी ही सरकार के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं.
अरविंद शर्मा रोहतक के पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था (gaur brahmin educational institution rohtak) की जमीन को लेकर सरकार से नाराज हैं. उनके निशाने पर सीधे मुख्यमंत्री मनोहर लाल हैं. 26 मई को एक बार फिर अरविंद शर्मा ने बागी तेवर दिखाते हुए मनोहर लाल के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी. उन्होंने सीधे तौर पर सीएम खट्टर पर जातीय भावना के साथ काम करने का आरोप लगाया था. इससे पहले 22 मई को पहरावर गांव में हुई परशुराम जयंती के मौके पर उन्होंने बीजेपी विधायक मनीष ग्रोवर को मूर्ख तक कह डाला था.
जब मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ थी तो उन्होंने अनुराग या द्वेष के बिना सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि अनुसार न्याय करने की शपथ ली थी. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस शपथ का उल्लंघन किया है. इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बड़ा दिल दिखाना होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय को इस मामले में दखल देना चाहिए. अरविंद शर्मा, बीजेपी सांसद.
हरियाणा के हिसार जिले में हो रही बीजेपी की दो दिवसीय (BJP meeting in Hisar) मीटिंग का आज आखिर दिन है. आज की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी के सभी दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में मनोहर लाल के अलावा हरियाणा बीजेपी के सभी केंद्रीय मंत्री, विधायक और सांसद भी शिरकत कर रहे हैं. कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज, कृष्णपाल गुज्जर, भूपेंद्र यादव , प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार पहुंच चुके हैं.
बीजेपी कार्यकारिणी की इस बैठक (BJP executive meeting in Hisar) में प्रदेश में मौजूदा स्थिति, राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी. इसके अलावा शाम को होने वाली चुनाव समिति की बैठक में राज्यसभा चुनावों और इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव, पंचायत समेत चुनावी रणनीति पर मंथन होगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में बदलाव भी किया गया है. पहले मुख्यमंत्री को हिसार एयरपोर्ट से सीधा लघु सचिवालय पहुंचना था और कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करना था लेकिन अब वह सीधे गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे.