ETV Bharat / city

हिसार: एक तेज रफ्तार कार ने दो बहनों को कुचला - बड़वाली ढाणी कार हादसा

हिसार से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बड़वाली ढाणी में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले एक बाइक सवार से टकराई और उसके बाद दो सगी बहनों को कुचल दिया. दोनों बहनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

A high speed car crushed two sisters in Hisar
एक तेज रफ्तार कार ने दो बहनों को कूचला
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 12:34 PM IST

हिसार: बड़वाली ढाणी में हनुमान मंदिर के सामने तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार पहले एक बाइक सवार से टकराई और उसके बाद दो सगी बहनों को कुचलते हुए आसपास खड़े वाहनों से जा टकराई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों बहनों को कार के नीचे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ कर सब्जी मंडी चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद पुलिस आरोपी कार चालक को पकड़ कर चौकी ले गई. वहीं पुलिस ने कार सहित क्षतिग्रस्त वाहनों को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

एक तेज रफ्तार कार ने दो बहनों को कुचला

बता दें कि इस घटना के लिए लोगों ने अतिक्रमण को भी जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा किया. लोगों का कहना है कि दुकानों के सामने रेहड़ियां लगती हैं. जिसके चलते रोड पर आवागमन के लिए जगह कम बचती है और इसी के चलते यहां अकसर हादसे होते रहते हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन भी सब कुछ देखते हुए अतिक्रमण को हटाने का प्रयास नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लगातार सुधर रहा है रिकवरी रेट, हॉट स्पॉट जिलों में 90 फीसदी मरीज हुए स्वस्थ

हादसे में घायल दोनों बहनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्चियों के परिजनों का कहना कि बड़वाली ढाणी में उनका घर है. दोनों बहनें कुछ सामान लेने के लिए घर से निकली थी. वहीं एक अनियंत्रित कार ने उनकी दोनों बेटियों को कुचल दिया. जिसके बाद दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

हिसार: बड़वाली ढाणी में हनुमान मंदिर के सामने तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. बताया जा रहा है कि एक अनियंत्रित कार पहले एक बाइक सवार से टकराई और उसके बाद दो सगी बहनों को कुचलते हुए आसपास खड़े वाहनों से जा टकराई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों बहनों को कार के नीचे से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ कर सब्जी मंडी चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद पुलिस आरोपी कार चालक को पकड़ कर चौकी ले गई. वहीं पुलिस ने कार सहित क्षतिग्रस्त वाहनों को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

एक तेज रफ्तार कार ने दो बहनों को कुचला

बता दें कि इस घटना के लिए लोगों ने अतिक्रमण को भी जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा किया. लोगों का कहना है कि दुकानों के सामने रेहड़ियां लगती हैं. जिसके चलते रोड पर आवागमन के लिए जगह कम बचती है और इसी के चलते यहां अकसर हादसे होते रहते हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन भी सब कुछ देखते हुए अतिक्रमण को हटाने का प्रयास नहीं करता है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में लगातार सुधर रहा है रिकवरी रेट, हॉट स्पॉट जिलों में 90 फीसदी मरीज हुए स्वस्थ

हादसे में घायल दोनों बहनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बच्चियों के परिजनों का कहना कि बड़वाली ढाणी में उनका घर है. दोनों बहनें कुछ सामान लेने के लिए घर से निकली थी. वहीं एक अनियंत्रित कार ने उनकी दोनों बेटियों को कुचल दिया. जिसके बाद दोनों बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.