हिसार: हिसार में डाबड़ा पुल के पास स्थित सेंट्रल जेल-1 की सुरक्षा में लगातार सेंधमारी हो रही है. लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है. पिछले एक सप्ताह में जेल से मोबाइल मिलने के चार मामले सामने आ चुके हैं और सिविल लाइन थाने में सभी चार मामले दर्ज हैं.
इन चार मामलों में पांच मोबाइल जेल से बरामद हो चुके हैं. इनमें बंदियों से और बाहर से फेंके गए मोबाइल भी बरामद हुए हैं. जेल पुलिस ने लगातार मोबाइल मिलने के कारण जेल में चेकिंग बढ़ा दी है. हालांकि पीएलए की तरफ बनी जेल की दीवार पर लगातार पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. इसके बावजूद सेंट्रल जेल-1 से मोबाइल मिलने के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही.
रविवार को हवालाती बंदियों से एक मोबाइल बरामद होने पर डीएसपी राजेश की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया. शिकायत में बताया था कि 21 फरवरी की शाम 6 बजकर 10 मिनट पर चेकिंग के दौरान हवालाती बंदी रामफल, अशोक, कृष्ण, सन्दीप, सुभाष ने यह मोबाइल फोन बाथरूम की टॉयलेट सीट में गिरा दिया. यह सभी बंदी 2017 में हांसी सदर थाना में धारा 302, 307 के तहत मामले में बंद हैं.
ये भी पढ़ें- अच्छी खबर: 11 महीने बाद हरियाणा में लोकल ट्रेनें शुरू, पहले से ज्यादा देना होगा किराया
18 फरवरी वीरवार को भी सेंट्रल जेल-1 से मोबाइल बरामद हुुआ था. मामले की शिकायत जेल डीएसपी राजेश कुमार ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी थी. शिकायत में डीएसपी ने बताया कि वीरवार शाम करीब 4.15 चार बजे उनकी और सहायक जेल अधीक्षक सुमित कुमार ने ब्लॉक नंबर-13 की तलाशी करवाई. तलाशी के दौरान वर्ष 2015 को जगाधरी के सदर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में कैदी बंदी यमुनानगर की लेबर कालोनी निवासी वरुण उर्फ विशु की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ थ.
मोबाइल को कब्जे में लेकर पुलिस ने वरुण के खिलाफ केस दर्ज किया था. 17 फरवरी की सुबह भी सेंट्रल जेल-1 में ही ब्लॉक नंबर-13 के कमरा नंबर-2 की तलाशी के दौरान वहां कैदी बंदी नारनौंद के लोहारी राघो निवासी संदीप उर्फ बांगरु की खड्डी से एक जला हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ था.
वहीं 15 फरवरी को मंगलवार सुबह करीब 11.45 बजे ब्लॉक नंबर-तीन के शेड पर पीएलए एरिया की तरफ बनी जेल की दीवार से एक पैकेट में बंद दो मोबाइल जेल के अंदर फेंके गए थे.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर सीएम मनोहर लाल बोले- बहुत ज्यादा नहीं बढ़े दाम