हिसार: हिसार के गांव आर्यनगर निवासी के 10 वर्षीय बच्चे किशोर की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची आजाद नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशोर रविवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ पानी की टंकी के पास खेल रहा था. उस दौरान वह अचानक टंकी में गिर गया. दोस्तों के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत टंकी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया.
ये भी पढ़े- हरियाणा कांग्रेस में संगठन विस्तार को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले किया. मृतक का एक और भाई है. पुलिस ने मामले में मृतक किशोर के पिता वेदप्रकाश के ब्यान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है.