गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने 6 महीने से हत्या की अनसुलझी कहानी को सुलझा लिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसे गड्ढा खोदकर दबा दिया था. पुलिस ने मृतक का शव रेवाड़ी से गड्ढे से खोदकर निलाका था. इसी हत्या के मामले में अब चार आरोपी गिरफ्तार कर लिये गये हैं.
गुरुग्राम के सेक्टर 53 में 6 महीने पहले अजय नाम के युवक के लापता होने और अपहरण की शिकायत पुलिस ने दर्ज की थी. लेकिन उसके बाद से युवक का कुछ भी पता नहीं चल रहा था. इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही सेक्टर 40 की सीआईए ने कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार इस अनसुलझी कहानी को सुलझा लिया है. मृतक अमित के शव को रेवाड़ी से बरामद कर लिया. हत्या करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला- यूपी के हरदोई जिले का रहने वाला 20 साल का अजय गुरुग्राम के वजीराबाद में मेडिकल स्टोर पर काम करता था. पिछले साल 12 अक्टूबर को चोरी के शक के चलते आरोपी निशांत यादव, अमित, रूबल और अरुण ने मृतक अजय की बुरी तरह से पिटाई की थी. पिटाई के दौरान अजय की मौत हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने रेवाड़ी के आराम नगर में ले जाकर गड्ढे में शव को दबा दिया. बॉडी जल्द गल जाए इसके लिए नमक भी गड्ढे में डाला गया था. पुलिस ने इस पूरे मामले में जब जांच शुरू की तो शक की सुई मेडिकल स्टोर संचालक पर गई. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो एक के बाद एक आरोपियों ने अपने गुनाह कबूलने शुरू कर दिये. पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर रेवाड़ी के आराम नगर ले गई जहां शव को दबाया गया था.
ये भी पढ़ें-सात महीने बाद कब्र से निकाली गई युवक की लाश, जानें वजह