गुरुग्राम: सोहना में चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. चोर आए दिनों चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं पुलिस प्रशासन अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी हुई है. ताजा मामला सोहना के वार्ड नंबर 15 से सामने आया है. जहां पर चोर पनवाड़ी की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये और दुकान से सामान लेकर फरार हो गए.
पीड़ित विपिन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी वार्ड नंबर 15 में बीड़ी, सिगरेट,पान मसाले की दुकान है. जहां पर अज्ञात चोरों ने बड़े शातिराना अंदाज में सीसीटीवी कैमरों को ऊपर कर मुमटी का दरबाजा काट कर दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित का कहना है कि चोर दुकान से हजारों रुपये और बीड़ी, सिगरेट और पान मसाला ले गए.
ये भी पढ़ें:सोनीपत: पुलिस चौकी से 100 मीटर दूर हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात, CCTV में कैद तस्वीरें
गौरतलब है कि चोरों ने 15 दिन पहले भी इसी दुकान का ताला तोड़कर दुकान से सामान और पचास हजार रुपये की नगदी लेकर फरार हो गए थे.फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.