ETV Bharat / city

हरियाणा के किसान सतीश को मिला कृषि रत्न का सम्मान, मचान विधि से खेती करने में सबसे आगे - honor

माकडोला गांव के रहने वाले किसान सतीश ने मचान विधि से खेती करके सबको हैरान कर दिया और उन्हें कृषि रत्न का सम्मान मिला, साथ ही आज किसान क्लब के चेयरमैन ने सतीश की सराहना करते हुए उन्हें पगड़ी बांधी.

मचान विधि से खेती करने में सर्वश्रेष्ठ
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 5:35 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी के माकडोला गांव के रहने वाले सतीश ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. किसान सतीश को मचान पर खेती करने का सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड मिला. 17 जनवरी को चौथे कृषि समिट के समापन के दौरान महामहिम ने सतीश को कृषि रत्न से सम्मानित किया और उनकी बागवानी की तारीफ की.

किसान क्लब के चेयरमैन ने किया सम्मानित
युवा किसान सतीश को मिले पुरस्कार से प्रदेश में खुशी की लहर हैं. जिसके लिए किसान की हर कोई सराहना कर रहा है. इसी कड़ी में किसान क्लब के चेयरमैन ने किसान सतीश को शॉल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और अपनी खुशी जाहिर की.

मचान विधि से खेती करने में सर्वश्रेष्ठ

मचान विधि से खेती करने में सर्वश्रेष्ठ
हालांकि हरियाणा में बहुत से लोग खेती करते हैं मगर खेती करने का सही तरीका क्या है ये बहुत कम लोगों को पता है. उनमे से एक हैं सतीश जिन्होंने मचान विधि से खेती करने का फैसला लिया और उन्हें मुनाफा भी हुआ.

गुरुग्राम: साइबर सिटी के माकडोला गांव के रहने वाले सतीश ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. किसान सतीश को मचान पर खेती करने का सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड मिला. 17 जनवरी को चौथे कृषि समिट के समापन के दौरान महामहिम ने सतीश को कृषि रत्न से सम्मानित किया और उनकी बागवानी की तारीफ की.

किसान क्लब के चेयरमैन ने किया सम्मानित
युवा किसान सतीश को मिले पुरस्कार से प्रदेश में खुशी की लहर हैं. जिसके लिए किसान की हर कोई सराहना कर रहा है. इसी कड़ी में किसान क्लब के चेयरमैन ने किसान सतीश को शॉल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और अपनी खुशी जाहिर की.

मचान विधि से खेती करने में सर्वश्रेष्ठ

मचान विधि से खेती करने में सर्वश्रेष्ठ
हालांकि हरियाणा में बहुत से लोग खेती करते हैं मगर खेती करने का सही तरीका क्या है ये बहुत कम लोगों को पता है. उनमे से एक हैं सतीश जिन्होंने मचान विधि से खेती करने का फैसला लिया और उन्हें मुनाफा भी हुआ.

Download link 
https://we.tl/t-LaD0z9qbDF
6 files 
Gurugram 21 fEBRUARY Awardy farmor 1.mp4 
Gurugram 21 fEBRUARY Awardy farmor 3 (File Footage).mp4 
Gurugram 21 fEBRUARY Awardy farmor 2.mp4 
Gurugram 21 fEBRUARY Awardy farmor Byte Maan singh.mp4 
Gurugram 21 fEBRUARY Awardy farmor Byte Deen Mohomad (DHO GURUGRAM).mp4 
Gurugram 21 fEBRUARY Awardy farmor Byte Satish.mp4 

गुरुग्राम के किसान ने किया गुरुग्राम का नाम रोशन
गुरुग्राम माक्डोला का रहने वाला है किसान
कृषि रतन परुस्कार प्राप्त कर किया गुरुग्राम का नाम रोशन
17 फ़रवरी को हुई अग्रिसबमिट लीडरसीप के दौरान भारत के राष्ट्र पति रामनाथ कोविंद ने दिया कृषि रत्न पुरस्कार
टमाटर और बेल वाली खेती को मचान विधि से करने ओर अव्वल आने पर दिया गया पुरस्कार
हरियाणा में अपनी केटेगिरी में सर्वश्रेष्ठ आकर किया परुस्कार प्राप्त
एंकर
साइबर सिटी गुरुग्राम के मां का डोला गांव के रहने वाले युवा किसान सतीश ने देश और हरियाणा में गुरुग्राम का नाम रोशन कर दिखाया है गुरुग्राम के माकडोल में रहने वाले सतीश ने भारत के राष्ट्रपति से कृषि रतन पुरस्कार प्राप्त किया है और यह पुरस्कार सतीश को मचान विधि से टमाटर और बेल वाली खेती करने के लिए मिला है सतीश हरियाणा में अपनी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ आए हैं इसलिए उनको 17 फरवरी को एग्री सबमिट लीडरशिप के दौरान भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पुरस्कार से सम्मानित किया था
VO 1 
आप अपने टीवी स्क्रीन पर जो तस्वीरें देख रहे हैं यह वही मचान विधि है जिसका जिक्र कुछ देर पहले हम कर रहे थे इस विधि में एक बांस के डंडे  लगाकर तारों डंडे  बेल वाली फसल को लपेट दिया जाता है  जिससे कम जमीन इस्तेमाल कर उचाई के आधार पर ज्यादा फसल का उत्पाद होता है जिससे मुनाफा भी ज्यादा होता है और जगह का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है
बाइट सतीश(पुरुस्कृत किसान)
VO 2
हम आपको बता दें कि खेती तो हरियाणा में बहुत लोग करते हैं मगर खेती करने का सही तरीका बहुत कम लोगों को पता है उन्हें कम लोगों में से एक हैं गुरूग्राम के माकडोला में रहने वाले युवा किसान सतीश जिन्होंने खेती तो करी मगर उसमें थोड़ा अपना दिमाग लगाया और उस खेती को मचान विधि से करने का फैसला लिया जिसके परिणाम स्वरूप खेती की फसल की लागत भी कमाई और खेती का उत्पादन भी बढ गया दी गई जिस से कम पैसे में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा सतीश को हुआ 
बाइट दीन महोम्मद (डीएचओ गुरुग्राम)
बाइट मान सिंह(किसान क्लब चेयरमैन)
VO 3 
हालांकि गुरुग्राम के मॉकडोला के रहने वाले युवा किसान सतीश को मिले पुरस्कार के बाद गुरूग्राम के लोग काफी खुश हैं जो कि सतीश को पगड़ी बांधकर या फिर शॉल पहनाकर कर अपनी खुशी को जाहिर कर रहे हैं मगर देखने वाली बात यह भी है कि हर साल जो किसान बारिश पानी या फिर तकनीक की कमी के कारण बहुत बड़ा नुकसान उठा बैठते हैं उन किसानों तक यह विधि और यह सोच कितना असर करेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.