ETV Bharat / city

भाजपा नेता की हत्या का मामला: गुरुग्राम पुलिस को मिली कामयाबी, वारदात में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 5, 2022, 6:07 PM IST

गुरुग्राम के सदर बाजार में दिनदहाड़े हुई भाजपा नेता की हत्या मामले (Murder in Gurugram Sadar Bazar) में गुरुग्राम पुलिस ने एक (BJP leader shot dead in Gurugram) आरोपी को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस ने इस आरोपी को डीएलएफ फेस वन इलाके से गिरफ्तार किया है. वहीं, मुख्य आरोपी चमन अभी भी फरार चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

BJP leader shot dead in Gurugram
BJP leader shot dead in Gurugram

गुरुग्राम: सदर बाजार में दिनदहाड़े हुई भाजपा नेता की हत्या मामले (Murder in Gurugram Sadar Bazar) में गुरुग्राम पुलिस के हाथ कामयाबी लगी (BJP leader shot dead in Gurugram) है. गुरुग्राम पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस ने इस आरोपी को डीएलएफ फेस वन इलाके से गिरफ्तार किया है. दरअसल बीते 1 सितंबर को दिनदहाड़े सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुखबीर उर्फ सुखी की पांच बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी.

यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो (Haryana BJP leader murder CCTV Video) गई थी. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों की पहचान की तो पता चला कि मृतक के साले ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया है. जिसकी पहचान चमन के रूप में की गई है. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने इसी मामले में 22 वर्षीय आरोपी योगेश को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी योगेश ने बताया कि चमन के कहने पर ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस तफ्तीश में यह भी सामने आया है कि आरोपी योगेश की बहन के साथ गांव में रहने वाले एक युवक ने छेड़छाड़ की थी. जिस रंजिश में वह उस युवक को मौत के घाट उतारना चाहता था और इसी सिलसिले में उसकी मुलाकात चमन से हुई. लेकिन चमन ने पहले सुखबीर को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई और उसके बाद उस युवक को मौत के घाट उतारने की योजना थी.

इस पूरे हत्याकांड में पांच आरोपी शामिल थे. हालांकि पुलिस ने अभी एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. लेकिन देखने वाली बात यह होगी की पुलिस मुख्य आरोपी चमन को कब तक पकड़ती है और इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाती है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में दिनदिहाडे़ बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

गुरुग्राम: सदर बाजार में दिनदहाड़े हुई भाजपा नेता की हत्या मामले (Murder in Gurugram Sadar Bazar) में गुरुग्राम पुलिस के हाथ कामयाबी लगी (BJP leader shot dead in Gurugram) है. गुरुग्राम पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस ने इस आरोपी को डीएलएफ फेस वन इलाके से गिरफ्तार किया है. दरअसल बीते 1 सितंबर को दिनदहाड़े सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुखबीर उर्फ सुखी की पांच बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी.

यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो (Haryana BJP leader murder CCTV Video) गई थी. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों की पहचान की तो पता चला कि मृतक के साले ने ही पूरी वारदात को अंजाम दिया है. जिसकी पहचान चमन के रूप में की गई है. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने इसी मामले में 22 वर्षीय आरोपी योगेश को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी योगेश ने बताया कि चमन के कहने पर ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस तफ्तीश में यह भी सामने आया है कि आरोपी योगेश की बहन के साथ गांव में रहने वाले एक युवक ने छेड़छाड़ की थी. जिस रंजिश में वह उस युवक को मौत के घाट उतारना चाहता था और इसी सिलसिले में उसकी मुलाकात चमन से हुई. लेकिन चमन ने पहले सुखबीर को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई और उसके बाद उस युवक को मौत के घाट उतारने की योजना थी.

इस पूरे हत्याकांड में पांच आरोपी शामिल थे. हालांकि पुलिस ने अभी एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. लेकिन देखने वाली बात यह होगी की पुलिस मुख्य आरोपी चमन को कब तक पकड़ती है और इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाती है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में दिनदिहाडे़ बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.