गुरुग्राम: साइबर सिटी के लघु सचिवालय के लिफ्ट में में दर्जनों लोग फंस गए. करीब आधा घंटा लिफ्ट बंद रही और लिफ्ट खोलेने के लिए प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा लिफ्ट खुलवाने के लिए नहीं पहुंचा.
कई बार चलते-चलते बंद हुई लिफ्ट
ये कोई पहला वाक्या नहीं है, जब लघु सचिवालय के लिफ्ट में लोग फंसें न हो. कई बार ये लिफ्ट चलते-चलते बंद हो जाती है.वहीं जिला उपायुक्त अमित खत्री की माने तो लिफ्ट को रिप्लेसमेंट के लिए लिखा गया है और जल्द ही यहा नई लिफ्ट लगाई जाएगी.
कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
लेकिन अगर लघु सचिवालय की लिफ्ट चलते-चलते बंद हो जाती है, तो बड़ा सवाल ये है कि इसका संचालन बंद क्यों नहीं कर दिया जाता. अगर ऐसा ही होता रहा तो कभी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.