ETV Bharat / city

गुरुग्राम: लघु सचिवालय की लिफ्ट में आधे घंटे फंसे रहे लोग, मौके पर नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

दूसरे संस्थानों को सीख देने वाला जिला प्रशासन खुद लघु सचिवालय की इमारत में लगी लिफ्ट को सही नहीं करवा पा रहा. मंगलवार को फिर दर्जनों लोग लिफ्ट में फंस गए और आधे घंटे बाद बाहर निकल पाए.

लिफ्ट
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 5:25 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी के लघु सचिवालय के लिफ्ट में में दर्जनों लोग फंस गए. करीब आधा घंटा लिफ्ट बंद रही और लिफ्ट खोलेने के लिए प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा लिफ्ट खुलवाने के लिए नहीं पहुंचा.

क्लिक कर देखें वीडियो

कई बार चलते-चलते बंद हुई लिफ्ट
ये कोई पहला वाक्या नहीं है, जब लघु सचिवालय के लिफ्ट में लोग फंसें न हो. कई बार ये लिफ्ट चलते-चलते बंद हो जाती है.वहीं जिला उपायुक्त अमित खत्री की माने तो लिफ्ट को रिप्लेसमेंट के लिए लिखा गया है और जल्द ही यहा नई लिफ्ट लगाई जाएगी.

कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
लेकिन अगर लघु सचिवालय की लिफ्ट चलते-चलते बंद हो जाती है, तो बड़ा सवाल ये है कि इसका संचालन बंद क्यों नहीं कर दिया जाता. अगर ऐसा ही होता रहा तो कभी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.

गुरुग्राम: साइबर सिटी के लघु सचिवालय के लिफ्ट में में दर्जनों लोग फंस गए. करीब आधा घंटा लिफ्ट बंद रही और लिफ्ट खोलेने के लिए प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा लिफ्ट खुलवाने के लिए नहीं पहुंचा.

क्लिक कर देखें वीडियो

कई बार चलते-चलते बंद हुई लिफ्ट
ये कोई पहला वाक्या नहीं है, जब लघु सचिवालय के लिफ्ट में लोग फंसें न हो. कई बार ये लिफ्ट चलते-चलते बंद हो जाती है.वहीं जिला उपायुक्त अमित खत्री की माने तो लिफ्ट को रिप्लेसमेंट के लिए लिखा गया है और जल्द ही यहा नई लिफ्ट लगाई जाएगी.

कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
लेकिन अगर लघु सचिवालय की लिफ्ट चलते-चलते बंद हो जाती है, तो बड़ा सवाल ये है कि इसका संचालन बंद क्यों नहीं कर दिया जाता. अगर ऐसा ही होता रहा तो कभी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा.

Intro:गुरुग्राम में शांशत में फंसी जिंदगी....गुरुग्राम के लघुसचिवालय में लिफ्ट में फंसे लोग....सुबह 11 बजे ही लिफ्ट में फंसे दर्जन लोग .....चलती लिफ्ट बीच में हुई बन्द.....करीब आधा घंटा रही लिफ्ट बन्द.....लिफ्ट को खोलने के लिए प्रशाशन की और से कोई भी नहीं पहुंचा.....सभी प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तर भी लघुसचिवालय में है मौजूद


Body:( लिफ्ट में फंसे शट्स) ये लिफ्ट.... साइबरसिटी गुरुग्राम के जिलाधिश दफ्तर की है......
(बाइटस.....छओटी छोटी दो तीन लोगों की .....)
ये कोई पहला वाक्या नहीं है जब गुरुग्राम के मिनीसचिवालय के लिफ्ट में लोग फंसे हों....आ्रपको बता दें कि 6 मंजिला लघुसचिवालय में सैकड़ों लोेग अपने सरकारी कार्यों को लेकर आते हैं और लिफ्ट में फंस कर उनकी जिंदगी सांशत में रहती है.....मंगलवार को एक बार फिर लघुसचिवालय का लिफ्ट बंद हो गा..उस दौरान लिफ्ट में करीब एक दर्जन लोग सवार थे...लोगों की माने तो करीब आधा घंटा तक वे लोग लिफ्ट में फंसे रहे लेकिन उनकी सुनने वाला कोई न था....जिला उपायुक्त अमित खत्री की माने तो लिफ्ट को रिप्लेसमेंट के लिए लिखा गया है...जल्द ही नया लिफ्ट लगेगा..

बाइट.. अमित खत्री,जिला उपायुक्त,गुरुग्राम

Conclusion:गुरुग्राम के सरकारी दफ्तर के इलस लिफ्ट को लेकर जिला उपायुक्त का बयान पल्ला झाड़ने से ज्यादा कुछ नहीं लग रहा है ऐसे में लगता है कि जिला प्रशासन कोई बड़े हादसे का इंमतजार कर रहा है ...........
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.