गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सब्जी मंडी में लोग एक दूसरे से सटकर खड़े हो रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की हर रोज इस सब्जी मंडी में जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, लेकिन मंडी प्रशासन आंखें मूंदे सोए हुए है. ये हाल यहां 1 दिन का नहीं बल्कि हर रोज का है.
दरअसल, यह गुरुग्राम की सब्जी और फल मंडी है, यहां पर लोग फल और सब्जी खरीदने आते हैं. हालांकि अभी रिटेल का काम इस मंडी में कोरोना महामारी के चलते बंद कर दिया गया है. यहां पर दुकानदार ही फल और सब्जी खरीद रहे हैं. यहां से इन सब्जियों और फलों को ले जाकर दुकान और रेहड़ियों पर ले जाकर बेच रहे हैं, लेकिन इस महामारी को देखते हुए भी कोई भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा है.
कुछ लोग तो बिना मास्क लगाए ही घूमते नज़र आ रहे हैं. इस बारे में हमने गुरुग्राम से उपायुक्त अमित खत्री से भी बात की और इस बाबत उनको अवगत कराया तो उन्होंने भी एक ही बात का आश्वासन दिया कि अगर हमारे संज्ञान में ऐसा आता है तो हम इस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और मंडी को लगातार सैनिटाइज करने का भी काम जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में दूसरे राज्य से आवाजाही पर पूर्ण रूप से लगा प्रतिबंध
उपायुक्त ने ये भी कहा कि अगर इसमें किसी आढ़ती की लापरवाही पाई गई तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए आढ़तियों के चालान भी किए गए हैं. हालांकि पहले सब्जी मंडी सुबह 4 बजे से लेकर पूरा दिन चलती थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसको रात 2 बजे से और सुबह 9 बजे तक किया गया. अब पर फिर से इसमें बदलाव किया गया जो रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक मंडी का समय कर दिया गया है.
गुरुग्राम की सब्जी मंडी में आढ़तियों पर ऑड ईवन नियम भी लागू कर दिया गया है, लेकिन फिर भी सब्जी मंडी के अंदर भीड़ खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मंडी के कर्मचारी और पुलिस सभी मिलकर हर रोज गाड़ियों में लाउडस्पीकर लगा सोशल डिस्टेंस की पालना करने को अनाउंसमेंट कर रहे हैं कुछ देर तो पुलिस और मंडी प्रशासन को देखकर लोग हट जाते हैं लेकिन बाद में फिर झुंड बनाकर खड़े हो जाते हैं. ऐसे में अगर यहां महामारी फैलती है तो सोचिए गुरुग्राम का क्या हाल होगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस 81