गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने शनिवार को गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुलाकात की है. धनखड़ ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है. वहीं, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब बिल्कुल स्वस्थ हैं.
आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. बीते दिनों उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली. जिसके बाद वो गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विश्राम कर रहे हैं और डॉक्टर की निगरानी में हैं. ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
-
आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। https://t.co/afCNtWOzp7
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। https://t.co/afCNtWOzp7
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 11, 2020आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। https://t.co/afCNtWOzp7
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 11, 2020
ओपी धनकड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अब बिल्कुल स्वस्थ हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अभी कुछ और दिनों तक गुरुग्राम में ही रहेंगे. यही नहीं मुख्यमंत्री अभी पूरी तरह से विश्राम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज में घायल हुए किसान से मिले बलराज कुंडू, बोले- लहू की हर बूंद का हिसाब होगा