गुरुग्राम: प्रदेश की बीजेपी सरकार ने विधानसभा चुनाव में 75 पार न होने और 50 सीटों पर हार के कारणों की समीक्षा शुरू कर दी है. शुक्रवार से गुरुग्राम में दो दिवसिय बीजेपी कार्यसमिति की बैठक चल रही है. बैठक के पहले दिन पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर बयान दिया और कहा कि चुनाव से पहले सीएम द्वारा की गई आशीर्वाद यात्रा हार का सबसे बड़ा कारण है.
'जन आशीर्वाद यात्रा हार का बड़ा कारण'
इतना ही नहीं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के बयान के बाद अब ओपी धनखड़ ने उनकी बात पर सहमति जताई और कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा हार की एक बड़ी वजह बनकर सामने आई है क्योंकि जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी के काफी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कैंडिडेट बनने की भावना से काम किया और जब ऐसा नहीं हुआ तो वो हताश हुए और ये हार उसी का नतीजा है.
ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी, आज मुख्य सचिव करेंगी कार्यक्रम का उद्घाटन