ETV Bharat / city

गुरुग्राम में एनएसजी कमांडो से फेसबुक फ्रेंड युवती ने की ठगी

दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित मानेसर गांव में एनएफसी कैंपस में तैनात एनएसजी कमांडो से 5 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि कमांडो की फेसबुक फ्रेंड ने ही ये धोखाधड़ी की है.

facebook fraud in gurugram
facebook fraud in gurugram
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 7:48 PM IST

गुरुग्राम: लगभग दो महीने पहले फेसबुक पर ज्योति सिंह नाम की विदेशी महिला से कमांडो की दोस्ती हुई थी. महिला ने कमांडो से कहा था कि वह लंदन में रहती है और उसका पति दिल्ली में रहता है. इसके बाद महिला से कमांडो की व्हाट्सएप नंबर पर भी बातचीत शुरू हो गई और महिला ने भारत आकर गाड़ी और घर खरीदने की बात कही. महिला ने यह भी कहा कि जब वह वापस लंदन चली जाएगी तो आधी कीमत पर गाड़ी कमांडो को दे देगी.

कमांडो महिला की बातों में आ गया. जिसके बाद महिला ने बीती 28 नवंबर को दिल्ली पहुंचने की बात कमांडो से फोन पर कही और उसके बाद से शुरू हुआ ये ठगी का खेल. आरोपी महिला ने बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से दूसरी महिला से कमांडो को फोन कराया और कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी से बोल रही है और लंदन वाली महिला के पास 2 लाख पाउंड का डिमांड ड्राफ्ट है.

गुरुग्राम में एनएसजी कमांडो से फेसबुक फ्रेंड युवती ने की ठगी.

इसे भी पढ़ें: हिसार टोल प्लाजा पर FASTag लागू, वाहनों की लगी लंबी लाइन

अगर महिला को छुड़वाना है तो 1,85,000 रुपये खाते में जमा करवा दें. उसके बाद इनकम टैक्स के लिए 3.50 लाख रुपए जमा कराने की मांग की और अलग-अलग बैंक खातों में पूरे 5 लाख 25 हज़ार रुपये कमांडो से जमा करवा लिए. जब तक कमांडो को असलियत का पता चलता तब तक ठगी हो चुकी थी.

बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस की मानें तो जिस नंबर से महिला कमांडो से संपर्क कर रही थी वह नंबर बंद कर दिए गए हैं और अब कोई भी बातचीत उन महिलाओं से कमांडो की नहीं हुई है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: सोहना: पति ने तीन तलाक देकर की दूसरी शादी की तैयारी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

गुरुग्राम: लगभग दो महीने पहले फेसबुक पर ज्योति सिंह नाम की विदेशी महिला से कमांडो की दोस्ती हुई थी. महिला ने कमांडो से कहा था कि वह लंदन में रहती है और उसका पति दिल्ली में रहता है. इसके बाद महिला से कमांडो की व्हाट्सएप नंबर पर भी बातचीत शुरू हो गई और महिला ने भारत आकर गाड़ी और घर खरीदने की बात कही. महिला ने यह भी कहा कि जब वह वापस लंदन चली जाएगी तो आधी कीमत पर गाड़ी कमांडो को दे देगी.

कमांडो महिला की बातों में आ गया. जिसके बाद महिला ने बीती 28 नवंबर को दिल्ली पहुंचने की बात कमांडो से फोन पर कही और उसके बाद से शुरू हुआ ये ठगी का खेल. आरोपी महिला ने बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से दूसरी महिला से कमांडो को फोन कराया और कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी से बोल रही है और लंदन वाली महिला के पास 2 लाख पाउंड का डिमांड ड्राफ्ट है.

गुरुग्राम में एनएसजी कमांडो से फेसबुक फ्रेंड युवती ने की ठगी.

इसे भी पढ़ें: हिसार टोल प्लाजा पर FASTag लागू, वाहनों की लगी लंबी लाइन

अगर महिला को छुड़वाना है तो 1,85,000 रुपये खाते में जमा करवा दें. उसके बाद इनकम टैक्स के लिए 3.50 लाख रुपए जमा कराने की मांग की और अलग-अलग बैंक खातों में पूरे 5 लाख 25 हज़ार रुपये कमांडो से जमा करवा लिए. जब तक कमांडो को असलियत का पता चलता तब तक ठगी हो चुकी थी.

बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस की मानें तो जिस नंबर से महिला कमांडो से संपर्क कर रही थी वह नंबर बंद कर दिए गए हैं और अब कोई भी बातचीत उन महिलाओं से कमांडो की नहीं हुई है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें: सोहना: पति ने तीन तलाक देकर की दूसरी शादी की तैयारी, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

Intro:भारत मिलने आने के बहाने खाते में डलवाए करीब 5 लाख

करीब दो महीने पहले फेसबुक पर ज्योति सिंह नामक युवती से हुई थी दोस्ती

व्हाट्सएप पर होती थी बाते ,युवती ने खुद को लंदन का बताया

मानेसर स्थित एनएसजी कैम्पस में तैनात है कमांडो संदीप कुमार

युवती ने भारत मिलने आने की बताकर एनएसजी कमांडो को किया कॉल

एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बाद अलग अलग बहाने से खाते में डलवाए रुपए

28 अक्टूबर को युवती का आया पहला कॉल ,उसे नही आने दे रहे एयरपोर्ट से बाहर

युवती ने अपने पास बताया दो लाख पाउंड का डिमांड ड्राफ्ट

जिसे छोड़ने के लिए बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 1 लाख 85 हज़ार रुपए देने की कही बात

गुरुग्राम पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी Body:दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित मानेसर गांव में एनएफसी कैंपस में तैनात कमांडो से 5 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.... दरअसल बीते 2 महीने पहले फेसबुक पर ज्योति सिंह नाम की विदेशी महिला से कमांडो की दोस्ती हुई थी.... महिला ने कमांडो से कहा था कि वह लंदन में रहती है और उसका पति दिल्ली में रहता है....इसके बाद महिला से कमांडो की व्हाट्सएप नंबर पर भी बातचीत शुरू हो गई और महिला ने भारत आकर गाड़ी और घर खरीदने की बात कहीं और महिला ने यह भी कहा कि जब वह वापस लंदन चली जाएगी तो आधी कीमत पर गाड़ी कमांडो को दे देगी...

बाइट= राजीव देशवाल, डीसीपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिस

दरअसल कमांडो युवक महिला की बातों में आ गया....जिसके बाद महिला ने बीती 28 नवंबर को दिल्ली पहुंचने की बात कमांडो से फोन पर कही उसके बाद से शुरू हुआ ये ठगी का खेल...आरोपी महिला ने बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से दूसरी महिला से कमांडो को फोन किया और कहा कि वह दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी से बोल रही है और लंदन वाली महिला के पास 2 लाख पाउंड का डिमांड ड्राफ्ट है....अगर महिला को छुड़वाना है तो ₹185000 खाते में जमा करवा दें....उसके बाद इनकम टैक्स के लिए 3.50 लाख रुपए जमा कराने की मांग की और अलग-अलग बैंक खातों में पूरे 5 लाख 25 हज़ार रुपये की कमांडो से ठगी की गई....

बाइट= राजीव देशवाल, डीसीपी क्राइम, गुरुग्राम पुलिसConclusion:बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.....गुरुग्राम पुलिस की माने तो जिस नंबर से महिला कमांडो से संपर्क कर रही थी.... वह नंबर बंद कर दिए गए हैं और अब कोई भी बातचीत उन महिलाओं से कमांडो की नहीं हुई है.... ऐसे में गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.