ETV Bharat / city

गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने झोंकी ताकत, नोडल अधिकारी नियुक्त - गुरुग्राम कोरोना वायरस रोकथाम

कोरोना के कहर को देखते हुए गुरूग्राम के मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने जिले में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी सुपरवाइजर अधिकारी के तौर पर लगाई. साथ ही उन्हें अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए कहा गया है.

Nodal officer appointed for prevention of corona in Gurugram
कोरोना की रोकथाम के लिए गुरुग्राम में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:43 AM IST

गुरुग्राम: जिले में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए गुरूग्राम के मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने जिले में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी सुपरवाइजर अधिकारी के तौर पर लगाई है. गुरूग्राम मैट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन बस लिमिटेड की सीईओ सोनल गोयल की ड्यूटी एम्बुलेंस के प्रबंधन और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन और इसके सुपरविजन के लिए लगाई गई है.

उन्होंने बताया कि इस कार्य में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलबीर सिंह ढाका उनका सहयोग करेंगे. वहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जितेन्द्र यादव जिला प्रशासन द्वारा अधिगृहित किए गए निजी अस्पतालों में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. उनका सहयोग करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एचएसवीपी-2 के एस्टेट ऑफिसर विवेक कालिया और एचएसवीपी-1 के एस्टेट अधिकारी भारत भूषण गोगिया की ड्यूटी लगाई गई है.

इसी प्रकार, मंडलायुक्त कार्यालय में ओएसडी अंजू चैधरी को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में की जा रही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की मॉनिटरिंग, रैपिड रिस्पॉन्स टीम की सहायता, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग डेटा को एकत्रित करने और हाई रिस्क कॉन्टैक्ट्स की सैंपलिंग संबंधी कार्य का सुपरविजन करने की जिम्मेदारी दी गई है. इस कार्य में उनका सहयोग हरियाणा राज्य परिवहन गुरूग्राम डिपो की महाप्रबंधक अनु श्योकंद करेंगी.

नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त सुश्री जसप्रीत कौर को कोविड सैंपल टेस्टिंग लैब के साथ समन्वय करने संबंधी कार्य की जिम्मेदारी दी गई है. वे सुनिश्चित करेंगी कि लैब द्वारा सही डेटा उपलब्ध करवाया जाए. साथ ही वे कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद उनसे फोन पर संपर्क करने के कार्य, उसके बारे में संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सूचित करने, मरीज के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का डाटा तैयार कर डेली बुलेटिन रिलीज करने के कार्यों का भी सुपरविजन करेंगी. इस कार्य में नगर निगम गुरूग्राम के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष सिंगला उनका सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के सभी जिलों में बनेंगी मल्टीपर्पस लैब, सीएम ने दी अनुमति

गुरूग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार की ड्यूटी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग डेटा को पोर्टल पर अपडेट करने संबंधी कार्य, आवश्यकता अनुरूप कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल की सुविधा उपलब्ध करवाने, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को फोन पर संपर्क करने, पेड और अनपेड क्वारंटाइन सुविधा की प्रतिदिन स्थिति जानने संबंधी कार्य का सुपरविजन करने की जिम्मेदारी दी गई है. इस कार्य में एडिशनल कमिश्नर अंडर ट्रेनिंग अपराजिता और हितेश उनका सहयोग करेंगे.

गुरुग्राम: जिले में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए गुरूग्राम के मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने जिले में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी सुपरवाइजर अधिकारी के तौर पर लगाई है. गुरूग्राम मैट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन बस लिमिटेड की सीईओ सोनल गोयल की ड्यूटी एम्बुलेंस के प्रबंधन और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन और इसके सुपरविजन के लिए लगाई गई है.

उन्होंने बताया कि इस कार्य में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलबीर सिंह ढाका उनका सहयोग करेंगे. वहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक जितेन्द्र यादव जिला प्रशासन द्वारा अधिगृहित किए गए निजी अस्पतालों में बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. उनका सहयोग करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण एचएसवीपी-2 के एस्टेट ऑफिसर विवेक कालिया और एचएसवीपी-1 के एस्टेट अधिकारी भारत भूषण गोगिया की ड्यूटी लगाई गई है.

इसी प्रकार, मंडलायुक्त कार्यालय में ओएसडी अंजू चैधरी को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में की जा रही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की मॉनिटरिंग, रैपिड रिस्पॉन्स टीम की सहायता, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग डेटा को एकत्रित करने और हाई रिस्क कॉन्टैक्ट्स की सैंपलिंग संबंधी कार्य का सुपरविजन करने की जिम्मेदारी दी गई है. इस कार्य में उनका सहयोग हरियाणा राज्य परिवहन गुरूग्राम डिपो की महाप्रबंधक अनु श्योकंद करेंगी.

नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त सुश्री जसप्रीत कौर को कोविड सैंपल टेस्टिंग लैब के साथ समन्वय करने संबंधी कार्य की जिम्मेदारी दी गई है. वे सुनिश्चित करेंगी कि लैब द्वारा सही डेटा उपलब्ध करवाया जाए. साथ ही वे कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद उनसे फोन पर संपर्क करने के कार्य, उसके बारे में संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सूचित करने, मरीज के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का डाटा तैयार कर डेली बुलेटिन रिलीज करने के कार्यों का भी सुपरविजन करेंगी. इस कार्य में नगर निगम गुरूग्राम के मेडिकल ऑफिसर डॉ. आशीष सिंगला उनका सहयोग करेंगे.

ये भी पढ़िए: हरियाणा के सभी जिलों में बनेंगी मल्टीपर्पस लैब, सीएम ने दी अनुमति

गुरूग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त प्रशांत पंवार की ड्यूटी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग डेटा को पोर्टल पर अपडेट करने संबंधी कार्य, आवश्यकता अनुरूप कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल की सुविधा उपलब्ध करवाने, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को फोन पर संपर्क करने, पेड और अनपेड क्वारंटाइन सुविधा की प्रतिदिन स्थिति जानने संबंधी कार्य का सुपरविजन करने की जिम्मेदारी दी गई है. इस कार्य में एडिशनल कमिश्नर अंडर ट्रेनिंग अपराजिता और हितेश उनका सहयोग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.