ETV Bharat / city

गुरुग्राम: मानेसर का मैडियोर हॉस्पिटल कोविड-19 अस्पताल घोषित - गुरुग्राम कोविड-19 अस्पताल मानेसर

जिलाधीश एवं उपायुक्त अमित खत्री द्वारा गुरुग्राम जिले के मानेसर में स्थित मैडियोर अस्पताल को कोविड-19 के लिए समर्पित अस्पताल घोषित किया गया है.

gurugram
gurugram
author img

By

Published : May 12, 2020, 10:11 AM IST

गुरुग्राम: कोरोना वायरस से चल रही जंग में गुरुग्राम प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में मानेसर के मैडियोर अस्पताल को कोविड-19 के मरीजों के लिए समर्पित अस्पताल घोषित किया गया है.

अब जिले में मानेसर क्षेत्र से कोरोना संक्रमण के जो भी पॉजिटिव केस आएंगे, उन्हें इस अस्पताल में रखा जाएगा और उनका इलाज किया जाएगा. इससे पहले गुरुग्राम के सेक्टर-9ए स्थित ईएसआई अस्पताल को कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए समर्पित अस्पताल घोषित किया गया था लेकिन अब क्षमता बढ़ाने के लिए मानेसर में भी एक अस्पताल को कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए समर्पित अस्पताल घोषित किया गया है.

gurugram
मानेसर का मैडियोर हॉस्पिटल कोविड-19 अस्पताल घोषित.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के डॉक्टर्स पर लॉकडाउन की मार, क्लीनिक पर नहीं पहुंच रहे मरीज

यही नहीं जिला प्रशासन द्वारा गुरुग्राम के छह प्राइवेट अस्पतालों को भी अधिग्रहित करके सिविल सर्जन के सुपुर्द किया गया है ताकि घनी आबादी वाले गुरुग्राम शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या यदि बढ़ती है तो उन्हें आइसोलेशन में रखने तथा उनका इलाज करने में किसी प्रकार की कमी ना रहे.

बता दें कि गुरुग्राम जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल गुरुग्राम में कोरोना के 94 केस एक्टिव हैं और 51 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में अभी 393 केस एक्टिव हैं और अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में हरियाणा पुलिस का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव

गुरुग्राम: कोरोना वायरस से चल रही जंग में गुरुग्राम प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में मानेसर के मैडियोर अस्पताल को कोविड-19 के मरीजों के लिए समर्पित अस्पताल घोषित किया गया है.

अब जिले में मानेसर क्षेत्र से कोरोना संक्रमण के जो भी पॉजिटिव केस आएंगे, उन्हें इस अस्पताल में रखा जाएगा और उनका इलाज किया जाएगा. इससे पहले गुरुग्राम के सेक्टर-9ए स्थित ईएसआई अस्पताल को कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए समर्पित अस्पताल घोषित किया गया था लेकिन अब क्षमता बढ़ाने के लिए मानेसर में भी एक अस्पताल को कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए समर्पित अस्पताल घोषित किया गया है.

gurugram
मानेसर का मैडियोर हॉस्पिटल कोविड-19 अस्पताल घोषित.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के डॉक्टर्स पर लॉकडाउन की मार, क्लीनिक पर नहीं पहुंच रहे मरीज

यही नहीं जिला प्रशासन द्वारा गुरुग्राम के छह प्राइवेट अस्पतालों को भी अधिग्रहित करके सिविल सर्जन के सुपुर्द किया गया है ताकि घनी आबादी वाले गुरुग्राम शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या यदि बढ़ती है तो उन्हें आइसोलेशन में रखने तथा उनका इलाज करने में किसी प्रकार की कमी ना रहे.

बता दें कि गुरुग्राम जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल गुरुग्राम में कोरोना के 94 केस एक्टिव हैं और 51 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं प्रदेश में अभी 393 केस एक्टिव हैं और अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में हरियाणा पुलिस का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.