ETV Bharat / city

लॉकडाउन में मारुति सुजुकी की हुई 'जीरो सेल्स', नहीं बिकी एक भी कार

कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर की हालात खराब हो गई है. इसी का असर रहा है कि देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की अप्रैल 2020 में बिक्री जीरो रही है.

maruti
maruti
author img

By

Published : May 1, 2020, 4:55 PM IST

गुरुग्राम: कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन की वजह से मारुति सुजुकी इंडिया की कारों की घरेलू बाजार में अप्रैल 2020 में शून्य मासिक बिक्री हुई है. इस बात की सूचना मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को दी है. भारत में ऑटोमोटिव कंपनियों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मारुति ने घरेलू बाजार में एक महीने में एक भी कार नहीं बेची.

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की अप्रैल 2020 में घरेलू बाजार में बिक्री शून्य थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार के आदेशों के अनुसार सभी उत्पादन सुविधाएं बंद थीं. कार निर्माता कंपनी ने 22 मार्च से केंद्र के आदेशों का पालन करते हुए किसी भी तरह के उत्पादन की सेवा को रोक दिया था ताकि भारत में कोरोनो वायरस के प्रसार को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 74

बता दें कि, मार्च में वाहनों का उत्पादन 91,602 इकाइयों पर दर्ज किया गया था, जबकि मार्च 2019 में 1,35,236 इकाइयों के मुकाबले, 32.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों में भी गिरावट देखी गई क्योंकि उत्पादन पिछले साल मार्च में 98,602 यूनिट के मुकाबले 67,708 यूनिट रहा, जो 31.33 फीसदी कम था.

देशव्यापी लॉकडाउन ने भारत के ऑटो उद्योग पर अधिक दबाव डाला है. इससे पहले, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा था कि ऑटो इंडस्ट्री में लॉकडाउन के कारण हर दिन 2,300 करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा से सामने आए कोरोना के 28 नए मामले, झज्जर से 18 केसों की पुष्टि

गुरुग्राम: कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन की वजह से मारुति सुजुकी इंडिया की कारों की घरेलू बाजार में अप्रैल 2020 में शून्य मासिक बिक्री हुई है. इस बात की सूचना मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को दी है. भारत में ऑटोमोटिव कंपनियों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मारुति ने घरेलू बाजार में एक महीने में एक भी कार नहीं बेची.

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की अप्रैल 2020 में घरेलू बाजार में बिक्री शून्य थी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार के आदेशों के अनुसार सभी उत्पादन सुविधाएं बंद थीं. कार निर्माता कंपनी ने 22 मार्च से केंद्र के आदेशों का पालन करते हुए किसी भी तरह के उत्पादन की सेवा को रोक दिया था ताकि भारत में कोरोनो वायरस के प्रसार को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 74

बता दें कि, मार्च में वाहनों का उत्पादन 91,602 इकाइयों पर दर्ज किया गया था, जबकि मार्च 2019 में 1,35,236 इकाइयों के मुकाबले, 32.26 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों में भी गिरावट देखी गई क्योंकि उत्पादन पिछले साल मार्च में 98,602 यूनिट के मुकाबले 67,708 यूनिट रहा, जो 31.33 फीसदी कम था.

देशव्यापी लॉकडाउन ने भारत के ऑटो उद्योग पर अधिक दबाव डाला है. इससे पहले, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा था कि ऑटो इंडस्ट्री में लॉकडाउन के कारण हर दिन 2,300 करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान होगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा से सामने आए कोरोना के 28 नए मामले, झज्जर से 18 केसों की पुष्टि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.