ETV Bharat / city

साइबर सिटी में घंटों बिजली कटौती, लोगों के छूटे पसीने - hindi samachar

गर्मी बढ़ते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोकल फॉल्ट के कारण घंटों बिजली बाधित रहती है.आम दिनों में सर्कल-1 में सप्लाई होने वाली 115 लाख यूनिट बिजली कटौती के कारण केवल 90 लाख यूनिट सप्लाई हो रही है.

प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 9:01 PM IST

गुरुग्राम: भयंकर गर्मी में कई-कई घंटों का पावर कट लोगों के पसीने छुड़ा रहा है. वहीं विभाग इसे मेंटिनेंस का पार्ट बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं.

कई घंटे का पावर कट

गर्मी बढ़ते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोकल फॉल्ट के कारण घंटों बिजली बाधित रहती है.आम दिनों में सर्कल-1 में सप्लाई होने वाली 115 लाख यूनिट बिजली कटौती के कारण केवल 90 लाख यूनिट सप्लाई हो रही है.वहीं, सर्कल-2 में 145 लाख यूनिट की जगह सिर्फ 1 लाख यूनिट बिजली सप्लाई हो रही है. डीएचबीवीएन की लचर बिजली व्यवस्था के कारण गर्मी शुरू होते ही शहर के दर्जनों इलाकों में रोजाना घंटों बिजली गुल रहती है.

ये भी पढ़ें- कैथलः खंडहर बना जिला स्टेडियम, ना पानी, ना शौचालय, ना बिजली

हर साल 15 से 18 फीसदी बिजली मांग में बढ़ोत्तरी

गुरुग्राम में हर साल बिजली की मांग में 15 से 18 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो रही है जो पूरी दुनिया के किसी भी सर्कल की तुलना में सबसे अधिक है. यहां बिजली की मांग 5 साल में दोगुनी हो जाती है.

गुरुग्राम में पूरे दक्षिण हरियाणा की एक चौथाई बिजली खपत

गुरुग्राम में पूरे दक्षिण हरियाणा की एक चौथाई (लगभग 24 फीसदी) बिजली खपत होती है. इन दिनों गुरुग्राम सर्कल के तहत प्रतिदिन औसतन 280 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति हो रही है.

साल दर साल बढ़ा आंकड़ा

डिमांड के अनुसार गुरुग्राम में 2017 और 2018 में आंकड़ा 2 लाख 50 हजार का रहा है और बीते जून 2016 में अधिकतम 233.33 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी. 2014 में अधिकतम 252 लाख यूनिट बिजली खपत हुई थी. इस साल भीषण गर्मी में बिजली की खपत 280 लाख यूनिट से ऊपर तक पहुंच सकती है. सोहना सब-डिवीजन, में प्रतिदिन औसतन 6.6 लाख यूनिट बिजली की खपत हो रही है. यहां 8 लाख यूनिट बिजली की मांग है.

गुरुग्राम: भयंकर गर्मी में कई-कई घंटों का पावर कट लोगों के पसीने छुड़ा रहा है. वहीं विभाग इसे मेंटिनेंस का पार्ट बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं.

कई घंटे का पावर कट

गर्मी बढ़ते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोकल फॉल्ट के कारण घंटों बिजली बाधित रहती है.आम दिनों में सर्कल-1 में सप्लाई होने वाली 115 लाख यूनिट बिजली कटौती के कारण केवल 90 लाख यूनिट सप्लाई हो रही है.वहीं, सर्कल-2 में 145 लाख यूनिट की जगह सिर्फ 1 लाख यूनिट बिजली सप्लाई हो रही है. डीएचबीवीएन की लचर बिजली व्यवस्था के कारण गर्मी शुरू होते ही शहर के दर्जनों इलाकों में रोजाना घंटों बिजली गुल रहती है.

ये भी पढ़ें- कैथलः खंडहर बना जिला स्टेडियम, ना पानी, ना शौचालय, ना बिजली

हर साल 15 से 18 फीसदी बिजली मांग में बढ़ोत्तरी

गुरुग्राम में हर साल बिजली की मांग में 15 से 18 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो रही है जो पूरी दुनिया के किसी भी सर्कल की तुलना में सबसे अधिक है. यहां बिजली की मांग 5 साल में दोगुनी हो जाती है.

गुरुग्राम में पूरे दक्षिण हरियाणा की एक चौथाई बिजली खपत

गुरुग्राम में पूरे दक्षिण हरियाणा की एक चौथाई (लगभग 24 फीसदी) बिजली खपत होती है. इन दिनों गुरुग्राम सर्कल के तहत प्रतिदिन औसतन 280 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति हो रही है.

साल दर साल बढ़ा आंकड़ा

डिमांड के अनुसार गुरुग्राम में 2017 और 2018 में आंकड़ा 2 लाख 50 हजार का रहा है और बीते जून 2016 में अधिकतम 233.33 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी. 2014 में अधिकतम 252 लाख यूनिट बिजली खपत हुई थी. इस साल भीषण गर्मी में बिजली की खपत 280 लाख यूनिट से ऊपर तक पहुंच सकती है. सोहना सब-डिवीजन, में प्रतिदिन औसतन 6.6 लाख यूनिट बिजली की खपत हो रही है. यहां 8 लाख यूनिट बिजली की मांग है.

Intro:स्मार्ट सिटी की बिजली गूल 
लगातार लग रहे लंबे कंट 
बिजली विभाग का दावा,आपूर्ति की नहीं है दिक्कत 
शहर और ग्रामीण इलाकों में कई घंटे कट 
लाइन लोस एक बड़ा कारण 

चोरी पर कसी है नकेल, लेकिन गर्मियों में बढ़ जाता है लॉड


एक तरफ स्मार्ट सिटी और दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी का स्मार्ट ग्रीड प्रोजेक्ट....लेकिन इस बीच लोगों को एक बार फिर बिजली के लंबे कटों को झेलना पड़ रहा है.....विभाग इस मेंटिनेंस का पार्ट बताकर अपना पल्ला झाड रहा है....तो दूसरी गर्मी के साथ बिजली भी लोगों के पसीनें छुडा रही है.......
 Body:वर्तमान बिजली व्यवस्था को सुधारने की जगह अधिकारी स्मार्ट ग्रिड के तहत बिजली सेवा के अपग्रेडेशन की गोली देकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं..... गर्मी बढ़ते ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोकल फॉल्ट के कारण घंटों बिजली बाधित रहती है..... आम दिनों में सर्कल-1 में सप्लाई होने वाली 115 लाख यूनिट बिजली कटौती के कारण केवल 90 लाख यूनिट सप्लाई हो रही है। वहीं, सर्कल-2 में 145 लाख यूनिट की जगह सिर्फ 1 लाख यूनिट बिजली सप्लाई हो रही है। डीएचबीवीएन की लचर बिजली व्यवस्था के कारण गर्मी शुरू होते ही शहर के दर्जनों इलाकों में रोजाना घंटों बिजली गुल रहती है। शनिवार को भी सर्कल-1 व सर्कल-2 में 40 से अधिक ब्रेकडाउन दर्ज किए गए......  


बाइट= स्थानीय निवासी 

बाइट= स्थानीय निवासी 

बाइट=स्थानीय निवासी 

गुरुग्राम  में हर साल बिजली की मांग में 15 से 18 फीसदी की बढ़ौतरी हो रही है.... जो पूरी दुनिया के किसी सर्कल की तुलना में सबसे अधिक है.... यहां बिजली की मांग 5 साल में दोगुनी हो जाती है....गुरुग्राम  में पूरे दक्षिण हरियाणा की एक चौथाई (लगभग 24 फीसदी) बिजलीखपत होती है..... इन दिनों गुरुग्राम  सर्कल के तहत प्रतिदिन औसतन 280 लाख यूनिट बिजली की आपूर्ति हो रही है.... डिमांड के अनुसार गुरुग्राम में 2017 औऱ 2018 में आंकड़ा 2 लाख 50 हजार का रहा है....और  बीते जून 2016 जून को अधिकतम 233.33 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई थी.... 2014 में अधिकतम 252 लाख यूनिट बिजली खपत हुई थी.... इस साल  भीषण गर्मी में बिजली की खपत 280 लाख यूनिट से उपर  तक पहुंच सकती है.... सोहना सब-डिविजन,  में प्रतिदिन औसतन 6.6 लाख यूनिट बिजली की खपत हो रही है.... यहां 8 लाख यूनिट बिजली की मांग है.....


बाइट= संजीव चौपड़ा, चीफ इंजीनियर डीएचबीवीएऩConclusion:
गुरुग्राम सर्कल के अंतर्गत बिजली के कुल 3.73 लाख उपभोक्ता हैं, जिसके ऊपर 3779 हजार किलोवाट का लोड है......दरअसल, सोहना पलवल सर्कल के अंतर्गत आता है..... सोहना में 28 हजार उपभोक्ता हैं, इसको लेकर पूरे जिले में कुल 4 लाख उपभोक्ता हैं... 
गुरुग्राम  सर्कल के तहत बिजली वितरण में 12500 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर लगे हैं..... यहां 11 केवी के कुल 736 फीडर से बिजली सप्लाई हो रही है..... वही सेक्टर-20 और 33 में दो डिविजन और शुरु किए जिससे भी लोगों को काफी राहत मिलेगी और बिजली सप्लाई की पूर्ती होगी....लेकिन इस बीच विभाग का दावा है कि बिजली की पूर्ति तो पूरी है लेकिन लाइन लोस और रिपेयरिंग के चलते लो़ड बड़ा है जिससे बिजली के कट लग रहे है लेकिन जल्द इसकी समाधान हो जायेगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.