फरीदाबाद/गुरुग्राम: दिल्ली-एनसीआर में लगातार दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बुधवार रातभर दिल्ली एनसीआर में बादल बरसते रहे. गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जलभराव की मुसीबत ने फरीदाबाद और गुरुग्राम में रहने वालों की टेंशन दोगुनी कर दी. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है.
जगह-जगह सड़कों पर कई फीट तक पानी भर गया. इस बीच फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली में जाम की स्थिति बनी हुई है. जलभराव होने से लोगों को भारी जाम का सामना करना पड़ा. सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक में दिक्कतें आ रही है.
पिछले 24 घंटे में औसतन 7.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इससे बरसात की 3 फीसदी कमी दूर हुई. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 95 मिलीमीटर पानी बरसा. इससे पूरा शहर पानी-पानी हो गया. सड़कों पर कारें डूब गईं. लोग नाव की सवारी करते दिखे. कई अंडरपास में इतना पानी भर गया कि यातायात ही रोकना पड़ गया.
ये भी पढ़ें- चंद घंटों की बारिश ने खोली गुरुग्राम प्रशासन की पोल, पूरे शहर में हुआ भारी जलभराव
आज भी तेज बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 20 अगस्त को भी कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. 21 से मानसून की सक्रियता थोड़ी कम हो जाएगी.