ETV Bharat / city

गुरुग्राम: शादी का झांसा देकर युवती से रेप, मामला दर्ज

युवती ने अपने दोस्त पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

gurugram polic registered case of Rape
gurugram police registered case of Rape
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 10:46 PM IST

गुरुग्राम: शहर में किराए पर रहने वाली एक 30 साल की युवती ने अपने दोस्त पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती को गाड़ी में मध्य प्रदेश भगा कर ले गया. जहां रास्ते में उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया.

आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के निजी अंगों को भी चोट पहुंचाई और इंदौर से पहले बाईपास पर उतारकर फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की. जिसके आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि एसीपी उषा कुंडू मामले की जांच कर रही है.

दरअसल मूलरूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली 30 वर्षीय युवती गुरुग्राम में किराए पर रहती थी. कुछ समय पहले उसकी दोस्ती दीपक यादव नाम के युवक से हुई. इसके बाद आरोपी ने उससे शादी का वादा कर घुमाने फिराने लगा.

आरोप है कि 22 जून को आरोपी अपने दोस्त गोलू के साथ उसे लेकर गुरुग्राम से इंदौर के लिए निकला और रास्ते में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए नाजुक अंगों में चोट पहुंचाई और इंदौर के पास बाईपास पर घायल हालत में छोड़कर फरार हो गया.

पीड़िता का ये भी आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद पीड़िता किसी तरह इंदौर पुलिस के पास पहुंची और जीरो एफआईआर दर्ज कराई. इंदौर पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस को जीरो एफआईआर भेजी जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में केमिकल बरामद

गुरुग्राम: शहर में किराए पर रहने वाली एक 30 साल की युवती ने अपने दोस्त पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर युवती को गाड़ी में मध्य प्रदेश भगा कर ले गया. जहां रास्ते में उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म किया.

आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के निजी अंगों को भी चोट पहुंचाई और इंदौर से पहले बाईपास पर उतारकर फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की. जिसके आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि एसीपी उषा कुंडू मामले की जांच कर रही है.

दरअसल मूलरूप से मध्यप्रदेश की रहने वाली 30 वर्षीय युवती गुरुग्राम में किराए पर रहती थी. कुछ समय पहले उसकी दोस्ती दीपक यादव नाम के युवक से हुई. इसके बाद आरोपी ने उससे शादी का वादा कर घुमाने फिराने लगा.

आरोप है कि 22 जून को आरोपी अपने दोस्त गोलू के साथ उसे लेकर गुरुग्राम से इंदौर के लिए निकला और रास्ते में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए नाजुक अंगों में चोट पहुंचाई और इंदौर के पास बाईपास पर घायल हालत में छोड़कर फरार हो गया.

पीड़िता का ये भी आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद पीड़िता किसी तरह इंदौर पुलिस के पास पहुंची और जीरो एफआईआर दर्ज कराई. इंदौर पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस को जीरो एफआईआर भेजी जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में केमिकल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.