गुरुग्रामः दोस्त की हत्या का बदला लेने की तैयारी कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने (Gurugram CIA arrested miscreants) गिरफ्तार किया है. इनके पास से सिकंदरपुर सीआईए ने 3 हथियार भी बरामद किए हैं. ये सन्नी नाम के आरोपी की हत्या करना चाहते थे जो इनके दोस्त राहुल की हत्या में शामिल बताया जा रहा है. सन्नी और उसके 2 साथियों ने मिलकर साल 2020 में सेक्टर 9 थाना क्षेत्र मे राहुल नाम (Murder in Gurugram) के युवक की हत्या की थी. हत्या के सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं और इसलिए पकड़े गए आरोपी अंकित पुजारा, मोहित और कार्तिक सन्नी की हत्या करने की योजना बना रहे थे.
तीनों उत्तर प्रदेश से हथियार भी खरीद कर लाए थे लेकिन इससे पहले कि ये हथियारों से वारदात को अंजाम दे पाते सीआईए की गिरफ्त में आ गए. हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले की सीआईए की टीम को भनक लग गई और इनको दबोच लिया. तीनों पर हथियार खरीदने और मारपीट के मामले दर्ज हैं. अंकित पुजारा पर 12, कार्तिक पर 4 और मोहित पर 1 मामला दर्ज है. पहले भी पुलिस इनको हथियारों समेत गिरफ्तार कर चुकी है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस की चाैकसी के चलते हत्या की बड़ी वारदात नाकाम हो गई है.
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर ये पता करेगी की इनके साथ कोई और भी जुडा है या नहीं. पुलिस को अंदेशा है की इनकी गैंग में कुछ और लोग भी हो सकते हैं. सीआईए की टीम हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. इनकी गिरफ्तारी से जमानत पर बाहर आए राहुल के हत्यारे सतर्क हो गए हैं.