गुरुग्राम: जिला प्रशासन ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के गुरुग्राम के सेक्टर-18 स्थित प्लांट को भी काम शुरू करने की अनुमति दे दी है. मारुति कंपनी ने 3704 श्रमिकों से काम करने की अनुमति मांगी थी.
फिलहाल मारुति कंपनी को केवल 159 श्रमिकों के साथ सिंगल शिफ्ट में काम करने अनुमति मिली है. साथ ही कंपनी को 31 वाहनों की आवाजाही के लिए भी अनुमति दी गई है.
जिला प्रशासन ने एनसीआर की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी के दूसरे प्लांट जो कि गुरुग्राम में है, उसको भी सिंगल शिफ्ट में खोलने की अनुमति दे दी है. बता दें कि पहले ही मारुति के मानेसर प्लांट को खोलने की परमिशन जिला प्रशासन ने दे दी है.
12 मई से शुरू होगा कारों का प्रोडक्शन
खास बात ये है कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति अपनी कारों का प्रोडक्शन 12 मई से शुरू करेगी. जिस पर पूरे ऑटोमोबाइल सेक्टर की निगाहें लगी हैं. लॉकडाउन में ढिलाई को लेकर सरकार के निर्देश के मुताबिक कंपनी के 2600 आउटलेट (शोरूम) को खोलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. कुछ शोरूम पिछले दो दिनों के भीतर खोले भी गए हैं और कंपनी ने तकरीबन 40 दिनों बाद 50 कारों की बिक्री भी की है.
जिसमें मारुति कंपनी ने प्रशासन से 4696 श्रमिकों की काम करने की अनुमति मांगी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने सिर्फ 600 श्रमिकों से काम करने की अनुमति दी थी. वहीं अब गुरुग्राम के सेक्टर 18 स्थित मारुति के प्लांट को 159 श्रमिकों से केवल सिंगल शिफ्ट में ही काम कराने की अनुमति दी है. हालांकि मारुति ने प्रसाशन से 3704 श्रमिकों की अनुमति मांगी थी.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार बढ़ा सकती है टेस्ट सेंटर्स की संख्या