गुरुग्रामः स्वतंत्रता दिवस की शाम फिरोज गांधी कॉलोनी के पार्क नंबर पांच में फायरिंग करने (Firing accused arrested in gurugram) वाले आरोपी और उसके 1 साथी को सिकंदरपुर क्राइम यूनिट ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने तब फायरिंग की थी जब पार्क में स्वतंत्रता दिवस को लेकर युवक डीजे पर नाच कर जश्न मना रहे थे. अचानक से दो युवक आए जिसमें से एक ने हवा में फायरिंग करनी शुरु कर दी. फायरिंग होते ही जश्न मना रहे युवक भाग गए और पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी.
आरोपी और उसका साथी फायरिंग के बाद जमीन पर गिर खाली खोल उठा कर फरार हो गए थे. क्राइम यूनिट ने इनके पास से पिस्टल भी बरामद की है जिससे फायरिग की गई थी. एसीपी क्राइम ब्रांच प्रीतपाल सिंह ने बताया कि फिरोज गांधी कॉलोनी में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में फायरिंग की शिकायत मिली थी जिसके बाद (Firing on Independence Day in gurugram) पुलिस ने मामला दर्ज कर और सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच शुरु की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. प्रीतपाल सिंह ने बताया कि फायरिंग पुरनी रंजिश के कारण की गई थी.
एसीपा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोपी योगेश के पिता के साथ के कुछ महीने पहले मारपीट की थी. उसी रंजिश में ये फायरिंग की गई है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 285, 34 व 25(1बी) आर्मस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर ये पता करने में जुटी है कि ये फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल कहां से लाए थे. इनकी अपराधिक बैकराउंड है या नही पुलिस ये भी खंगाल रही है.