गुरुग्राम: गुरुग्राम के मानेसर दमकल ट्रेनिंग (Manesar Fire Fighting Training Center) सेंटर में 7वें बेसिक ट्रेनिंग कोर्स का समापन किया गया है. कोर्स के अंतर्गत दमकल कर्मियों को 2 महीने की ट्रेनिंग दी गई. हरियाणा के अलग-अलग जिलों से आए 37 दमकल कर्मियों को इस दौरान प्रशिक्षित किया गया. यही नहीं अब दमकल विभाग ने दमकल के ड्राइवर को भी फायर ऑपरेटर बना दिया है.
जिन कर्मचारियों को ये विशेष ट्रेनिंग दी गई है और अब वह ड्राइवर के साथ-साथ फायर ऑपरेटर की भी भूमिका निभाएंगे. इन लोगों को ड्राइवर कम फायर ऑपरेटर कहा जाता (training of fire brigade in gurugram) है. उन्हें बताया गया कि आग लगने पर तुरंत स्पॉट पर रवाना होना है. आग लगने के दौरान इमारत में कैसे और कहां से जाना है, अंदर जाते हुए किन-किन बातों का ध्यान रखना है, फायर गाड़ी को कितनी दूर पर खड़ा करना है, यहीं नहीं इस दौरान लोगों को कैसे रेस्क्यू करना है. इन तमाम बातों के बारे में दमकल कर्मियों को बताया गया.
दमकल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गुलशन कालरा ने बताया कि दमकल कर्मियों को मानसिक रूप से भी ट्रेनिंग के दौरान मजबूत किया जाता (fire fighting training center in gurugram) है. जितनी भी गाड़ियां दमकल विभाग के पास हैं. उन तमाम गाड़ियों के बारे में इन कर्मियों को जागरूक किया गया है. उन्होंने कहा कि दमकल कर्मियों को यहां तक बताया गया है कि उन्हें कितना पानी इस्तेमाल करना है क्योंकि कई बार देखा जाता है कि जितना नुकसान आग से नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान दमकल विभाग की ओर से आग बुझाने के दौरान इस्तेमाल हुए पानी से होता है. अब यह दमकल कर्मी अलग-अलग फायर स्टेशन पर जाकर वहां पर 1 महीने की ट्रेनिंग पर रहेंगे. गुरुग्राम के मानेसर में प्रदेशभर के दमकल कर्मियों की ट्रेनिंग होती है.