गुरुग्राम: विधानसभा में पहली दफा मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए बतौर वित्त मंत्री मनोहर लाल ने बजट पेश किया तो वहीं अब बजट के बाद बजट कार्यशाला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने सांसदों, विधायक, पूर्व मंत्री और कैबिनेट में मंत्रियों को गुर सिखाए.
इसके अलावा 50 सदस्य कमेटी का गठन भी किया है. ये 50 सदस्य हरियाणा के हर क्षेत्र में जाकर लोगों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बजट में लोगों के फायदे की जानकारी देंगे के बजट में उनके लिए सरकार ने क्या तोहफा दिया है.
ये भी पढ़ें- गोहाना की जलेबी के नेता तक हुए मुरीद, शादी से लेकर शपथ ग्रहण समारोह तक है डिमांड
सीएम मनोहर लाल ने साथ ही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष बेवजह से लोगों को गुमराह कर रहा है. सरकार पर किसी तरह का कोई कर्ज नहीं है जबकि कांग्रेस 2014 में जितना कर्ज राज्य पर छोड़कर गई थी हमने उसे भी कम किया है. सीएम ने यह भी कहा कि विपक्ष यह बताएं कि 37 हजार करोड़ रुपए का कर्ज अचानक कहां से आ गया. साथ ही 2014 में जो सरकार कर्ज राज्य पर छोड़कर गई थी उसकी जानकारी भी लोगों को विपक्ष दे.
बजट कार्यशाला से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्री बजट बैठकों में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों से मुलाकात की थी. इस बैठक में सांसद अरविंद शर्मा, विजेंद्र सिंह, संजय भाटिया, सांसद धर्मबीर सिंह, रमेश कौशिक, राज्य सभा सांसद डीपी वत्स समेत पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और ओपी धनकड़, मनीष ग्रोवर, कृष्ण पंवार भी बैठक में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये