ETV Bharat / city

गुरुग्रामः अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, 26 पर केस दर्ज - अवैध निर्माण पर नकेल

गुरुग्राम के सोहना इलाके में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का पीला पंजा चला. प्रशासन ने अब तक 26 प्रॉपर्टी डीलरों पर केस दर्ज किया है.

अवैध कॉलोनियों पर चला पीला पंजा
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 12:14 AM IST

गुरुग्राम: सोहना में हो रहे अवैध निर्माण पर नकेल कसने के लिए के लिए प्रशासन ने पीला पंजा चला दिया. डीटीपी अधिकारी वेद प्रकाश की अगुवाई भोंडसी मारुति कुंज, निर्मल इन्क्लेव में अवैध मकानों को तोड़ा गया. प्रतिबंधित क्षेत्र में बने अवैध कॉलोनियों तोड़फोड़ के समय मौके पर भारी पुलिस तैनात किया गया था.

क्लिक कर देखें वीडियो

डीटीपी अधिकारियों ने बताया कि अवैध कॉलोनी में निर्माण करने वालों को सख्त हिदायत दी है. ये अभियान लगातार चलता रहेगा. बिल्डर जो भी अवैध प्लाट और कॉलोनी काटेगा, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी. इस मामले में 26 प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है. ये संख्या आगे भी बढ़ने की उम्मीद है.

गुरुग्राम: सोहना में हो रहे अवैध निर्माण पर नकेल कसने के लिए के लिए प्रशासन ने पीला पंजा चला दिया. डीटीपी अधिकारी वेद प्रकाश की अगुवाई भोंडसी मारुति कुंज, निर्मल इन्क्लेव में अवैध मकानों को तोड़ा गया. प्रतिबंधित क्षेत्र में बने अवैध कॉलोनियों तोड़फोड़ के समय मौके पर भारी पुलिस तैनात किया गया था.

क्लिक कर देखें वीडियो

डीटीपी अधिकारियों ने बताया कि अवैध कॉलोनी में निर्माण करने वालों को सख्त हिदायत दी है. ये अभियान लगातार चलता रहेगा. बिल्डर जो भी अवैध प्लाट और कॉलोनी काटेगा, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी. इस मामले में 26 प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है. ये संख्या आगे भी बढ़ने की उम्मीद है.

Download link 

AVEDH KALONI TOD FON (1).mp4

20 MB

AVEDH KALONI TOD FON BAYTS -- DTP VED PARKASH.mp4

20.6 MB



गुरुग्राम 

आज फिर चला प्रशासन का पीला पंजा ।

गुरुग्राम के सोहना मारुति कुंज निर्मल इन्क्लेव में DTP ने चलाया अवैध कालोनियों पर पिला पंजा।

लगातार अवैध रूप से पनप रही  अवैध कंलोनियो पर लगातार चलेगा पंजा,

एक साल में 26 डीलरों के खिलाफ मामला है दर्ज


एंकर- सोहना मैं  हो रहे अवैध निर्माण पर नकेल कसने के लिए डीटीपी अगुवाई मैं  आज भोंडसी मारुति कुंज ,निर्मल इन्क्लेव में  जिला प्रशासन ने डीटीपी वेद प्रकाश की अगुवाई में अवैध मकानों पर पिला पंजा चलाया..  ..  जहां प्रतिबंधित क्षेत्र में बने अवैध कालोनियों पर डीटीपी की गाज गिरी ….तोड़फोड़ के समय मौके पर   भारी पुलिस तैनात थी... जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके...डीटीपी अधिकारियों ने  बताया कि अवैध  कालोनी में  निर्माण  करने वालों को  सख्त हिदायत दी है.. ये अभियान लगातार  चलता रहेगा...  बिल्डर जो भी अवैध प्लाट व कालोनी काटेगा उसके खिलाफ मामला दर्ज होगा...अभी तक  एक साल में  26 डीलरों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है !

बाइट-डीटीपी वेद प्रकाश 


विओ1

अवैध कालोनियों ओर बिल्डर्स की मनमानी आम बात हो गई है...कोई कार्यवाही ना होने के चलते इनके हौसले बुलंद होते रहते हैं जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है...इसी मनमानी पे नकेल कसने के लिए बुधवार को सोहना के मारुति कुंज के निर्मल इन्क्लेव मैं डीटीपी की अगुवाई में अवैध कॉलोनियों पे जेसीबी चलाई गई...अवैध कालोनियों मैं निर्माणाधीन मकानों को गिराने का कार्य शांति पूर्ण वातावरण मैं हुआ...अवैध कॉलोनियों को उजाड़ते समय कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ...पुलिस बल मौके पर तैनात थी...

वी.ओ 2-डीटीपी अधिकारी का कहना है कि,लगातार अभियान चलता रहेगा जो भी अवैध प्लाट व कालोनी काटेगा उसके खिलाफ मामला दर्ज होगा...अभी तक कुल  26 डीलरों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है और आगे भी ये संख्या बढ़ने की उम्मीद है.......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.