फरीदाबाद: अक्सर देखा जाता है जब भी कोई महिला नाराज होकर पति का घर छोड़ देती है तो कोई परिवार का सदस्य उसको मनाकर वापस लाता है, लेकिन इस बार मनाने का काम हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने किया है. यानी हाथ में डंडा रखने वाली पुलिस अब पति-पत्नियों के बीच रूठने-मनाने में भी अहम रोल अदा कर रही है. कुछ ऐसा ही काम फरीदाबाद पुलिस (Faridabad Police) ने भी किया है.
दरअसल फरीदाबाद सेक्टर-7 थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को लिखित शिकायत दी कि उसकी 33 वर्षीय पत्नी रूठ कर गुस्से में बिना बताए कहीं चली गयी है और 8 वर्षीय और 3 वर्षीय दोनों बच्चियों को घर में अकेला ही छोड़ गई है. उसने ढूंढ़ने का काफी प्रयास किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली. उसने पुलिस से उसकी पत्नी को मनाकर वापस लाने का गुजारिश की.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में जल्द लागू होगा लव जिहाद कानून, सीएम ने किया ऐलान
पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्र में महिला के बारे में पूछताछ की लेकिन उनको उसकी कोई खबर नहीं मिली. पुलिस को सूत्रों के माध्यम से महिला के चंडीगढ़ में होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही महिला की वापस लाने के लिए पुलिस टीम चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई. कड़ी कोशिश के बाद महिला फरीदाबाद पुलिस चंडीगढ़ सेक्टर-43 के बस अड्डे से मिली.
महिला ने अपने पति से रूठने और गुस्सा होने का कारण बताते हुए वापस नहीं आने की बात पुलिस से कही, लेकिन पुलिस के समझाने-बुझाने पर महिला मान गई और वापस फरीदाबाद अपने परिवार के पास जाने को राजी हो गई. जिसके बाद पुलिस महिला को अपनी सुरक्षा में लेकर सेक्टर-7 थाने पहुंची और उसके पति को भी थाने बुलाया गया. थाने में पति-पत्नी के बीच की गलतफहमियों को दूर करते हुए पत्नी की घर वापसी हो गई.
ये भी पढ़ें- SDM के सिर फोड़ने वाले आदेश पर सीएम का जवाब, 'अधिकारी के शब्द गलत थे, सख्ती सही'