फरीदाबाद: एसी नगर में शुक्रवार को गली के खेलते समय 4 साल के बच्चे के अपहरण के केस को पुलिस ने कुछ ही घंटों में ही सुलझा लिया है. पुलिस ने बच्चे को बल्लभगढ़ के पुल के नीचे उस समय काबू कर लिया जब अपहरणकर्ता बच्चे को कहीं और ले जाने की फिराक में था.
वहीं बच्चे को वापस अपनी गोद में पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है और वो पुलिस का बार-बार धन्यवाद कर रहे हैं. पुलिस अपहरणकर्ता और बच्चे का मेडिकल करवाकर जांच में जुट गई है कि आखिरकार बच्चे को किस मकसद से उठाया गया था.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी: 10 लाख पशुओं पर 71 करोड़ 79 लाख रुपये खर्च कर बीमा करेगी सरकार
जांच अधिकारी प्रवीण भारद्वाज ने बताया कि उन्हें बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी जिस पर उनकी टीम ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी और समय रहते अपहरणकर्ता विनोद को बच्चे समेत बल्लभगढ़ के पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ कर जानकारी ली जाएगी की उसने बच्चे का अपहरण किस मकसद से किया था.