फरीदाबाद: दिवाली के बाद से ही दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण काफी बढ़ गया है. जिसकी वजह से बच्चे, बूढ़े ही नहीं युवा भी सांस लेने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं. वहीं लोग प्रदूषण से बचने कि लिए अब मास्क का साहारा ले रहे हैं.
लोग मास्क लगाकर निकल रहे बाहर
शहर में दुकानों पर मास्क की बिक्री बढ़ गई है. प्रदूषण से बचने के लिए लोग अपने चेहरे पर मास्क लगाकर बाहर निकल रहे हैं. वहीं लोगों के कहना है कि इस प्रदूषण से मास्क ही बचा पाएगा. मास्क खरीदने आए हरीश धवन ने बताया कि सांस और दमा जैसी बीमारियां से बचने के लिए वो मास्क खरीद रहे हैं.
ये भी पढ़ें- स्कूलों में चार लाख बोगस एडमिशन का मामला, हाईकोर्ट ने सीबीआई को दिए जांच के आदेश
25 फीसदी बढ़ी मास्क की बिक्री
वहीं दूसरी दुकानदार प्रेम खट्टर ने बताया कि उनकी दुकान पर रोजाना एक या दो मास्क ही बिक पाते थे लेकिन पोल्यूशन के चलते अब मास्क की बिक्री दुकान पर 20 से 25 फीसदी बढ़ गई है.
मास्क खरीदने से पहले रेटिंग जरूर देखें
आपको बता दें कि मास्क खरीदते समय उसकी रेटिंग जरूर देख लें. ऐसा मास्क खरीदें जिसकी रेटिंग N95 हो. मास्क खरीदने से पहले उसे अपने चेहरे पर पहनकर देख लें कि वो आपको फिट हो भी रहा है या नहीं. जो मास्क चेहरे पर फिट हो वही मास्क खरीदें.
ये भी पढ़ें- कोसली में मारी जा रही किसानों के पेट पर लात, मंडियों में पहुंच रहा है यूपी का बाजरा