फरीदाबाद: आम बजट 2020 पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र की सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट बनाया है और इस बजट के बाद निश्चित तौर पर विकास की राह पर देश आगे बढ़ेगा.
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि देश का आम बजट पेश हुआ है और निश्चित तौर पर वित्त मंत्री के द्वारा सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बजट पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा किसानों को ध्यान में रखा गया है. किसानों के साथ-साथ मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए हितकारी योजनाएं बजट में रखी गई हैं और शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बजट में कई चीजें पिछली बार से भी ज्यादा हितकारी बनाई गई हैं.
उन्होंने कहा कि बजट में जो नए सुझाव जोड़े गए हैं. उनके दूरगामी परिणाम मिलेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हमेशा ही कोशिश रहती है कि किस तरह से आम जनता को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचा सकते हैं और आम बजट में ये करके दिखा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- हिसार के राखीगढ़ी में सरकार बनाएगी आइकोनिक म्युजियम, आम बजट में वित्त मंत्री ने किया ऐलान