फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला आरोपी का नाम हमीदा है. आरोपी महिला मूल रुप से पश्चिम बंगाल के मारुजगंज जिले की रहने वाली है तथा वर्तमान में गांव खोरी में रहती है. आरोपी महिला को गांजा बेचते हुए गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना सूरजकुंड के एरिया से काबू (Female drug smuggler arrested in Faridabad) किया है. आरोपी महिला की तलाशी लेने पर 1.2 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है.
आरोपी महिला के खिलाफ थाना सूरजकुंड में अवैध नशा तस्करी करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला से पूछताछ में सामने आया कि वह गांजा को कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में दिल्ली सदर बाजार में किसी अनजान व्यक्ति से 5 हजार रुपये में खरीदकर लाई थी. आरोपी महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
आपको बता दें शुक्रवार को सेक्टर 31 एरिया में एत्मादपुर सब्जी मंडी में आसमा खातून नाम की एक महिला ने गांजा तस्करी करके एमसीएफ की जगह पर अवैध दुकानों का निर्माण किया हुआ था. महिला के खिलाफ अवैध नशा तस्करी के 7 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपित महिला की दो बेटियों अफसाना और शबाना के खिलाफ भी नशा तस्करी के 2-2 मुकदमे दर्ज हैं.
आरोपित महिला सब्जी मंडी में दुकान लगाती थी और इसकी आड़ में नशा बेचने का काम करती थी. आरोपित महिला द्वारा बनाई गई इन दुकानों को भी फरीदाबाद पुलिस तथा नगर निगम की टीमों ने मिलकर ध्वस्त कर दिया था. फरीदाबाद पुलिस अब नशे के खिलाफ एक्शन मोड में है. जो भी अपराधी नशे का व्यापार कर रहे हैं उसके खिलाफ फरीदाबाद पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है. जगह-जगह छापेमारी करके नशा तस्कर को गिरफ्तार करने की कवायद को तेज कर दिया गया है. वहीं जिसके खिलाफ नशे का मामला दर्ज हैं उनके अवैध निर्माण पर प्रशासन का पीला पंजा भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में नशा तस्करों पर कार्रवाई, नगर निगम के बुलडोजर ने गिराये मकान