ETV Bharat / city

हरियाणा में मृतक बने मतदाता, लिस्ट में शामिल कईयों के नाम - Fake voters in Haryana

हरियाणा के फरीदाबाद में मतादाता लिस्ट में बड़ी प्रशासनिक खामी पाई (Fake voters in Haryana) गई है. मतादात लिस्ट में जिन लोगों के नाम नहीं होने चाहिए उनको भी शामिल किया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि मतदाता लिस्ट में शामिल मतदाताओं की पहले ही मृत्यु हो चुकी है.

Haryana Election 2022
हरियाणा में मृतक बने मतदाता
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 10:00 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. चौंकाने वाली बात यह है कि प्रदेश में जीवित लोगों को नहीं बल्कि मृतकों को मतदाता बनाया गया है. बता दें कि हरियाणा में पंचायत चुनाव-2022 (Haryana Election 2022) होने हैं. ऐसे में इस तरह की कमियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

दरअसल, हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव (Panchayati Raj Elections in Haryana) होने हैं. इनमें पंच, सरपंच पंचायत समिति जिला परिषद प्रक्रिया की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी किया जा चुका है. बावजूद इसके इतनी बड़ी खामी सामने आया जिम्मेदारों घोर लापरवाही कही जा सकती है. चुनाव के दौरान ऐसे ही मत मतदाताओं के नाम पर फर्जी मतदान होने की आशंका रहती है, जिसके कारण झगड़े भी होते हैं.

मतादाता लिस्ट में बड़ी प्रशासनिक खामी
सागरपुर गांव की बल्लभगढ़ मतदाता सूची (Ballabgarh Voter List of Sagarpur Village) में अमर सिंह, जगवती, उधम सिंह, गंगादान नत्थी, राजेंद्र, राम सिंह, शीशराम, सुमेर सिंह जैसे दर्जनों मतदाता हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है. उनके नाम अभी भी मतदाता सूची में दर्ज हैं. अक्सर पंचायत के चुनाव में मृतक के मत भी डाले जाते हैं. यह बाद में अदालत की शरण में जाने का सबसे ज्यादा कारण बनते हैं. यदि कोई व्यक्ति फर्जी मतदान करता हुआ मौके पर पकड़ा जाता है तो झगड़ा हो जाता है. कई बार तो यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल जाता है. मृतकों के नाम पर पंचायत सचिव भी ध्यान नहीं देते हैं. अगर पंचायत सचिव मतदाता लिस्ट जारी बनाते समय एक नजर खुद डालें तो खामियां नजर आ जाएं
Fake voters in Haryana
हरियाणा में मृतक बने मतदाता
वहीं जब इस बारे में बल्लभगढ़ खंड विकास व पंचायत अधिकारी अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में शिकायत लगातार मिल रही थी. उन्होंने बताया कि सभी पंचायत सचिवों को पत्र लिख दिया गया है. उनसे कहा गया है कि मतदाता सूची में मृत मतदाताओं के नाम तुरंत हटाए जाएं. एक सप्ताह में यह काम पूरा करने के लिए कहा गया है. उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि अगर किसी भी मृतक मतदाता का नाम सूची में रह गया तो संबंधित पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

फरीदाबाद: हरियाणा में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. चौंकाने वाली बात यह है कि प्रदेश में जीवित लोगों को नहीं बल्कि मृतकों को मतदाता बनाया गया है. बता दें कि हरियाणा में पंचायत चुनाव-2022 (Haryana Election 2022) होने हैं. ऐसे में इस तरह की कमियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

दरअसल, हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव (Panchayati Raj Elections in Haryana) होने हैं. इनमें पंच, सरपंच पंचायत समिति जिला परिषद प्रक्रिया की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन भी किया जा चुका है. बावजूद इसके इतनी बड़ी खामी सामने आया जिम्मेदारों घोर लापरवाही कही जा सकती है. चुनाव के दौरान ऐसे ही मत मतदाताओं के नाम पर फर्जी मतदान होने की आशंका रहती है, जिसके कारण झगड़े भी होते हैं.

मतादाता लिस्ट में बड़ी प्रशासनिक खामी
सागरपुर गांव की बल्लभगढ़ मतदाता सूची (Ballabgarh Voter List of Sagarpur Village) में अमर सिंह, जगवती, उधम सिंह, गंगादान नत्थी, राजेंद्र, राम सिंह, शीशराम, सुमेर सिंह जैसे दर्जनों मतदाता हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है. उनके नाम अभी भी मतदाता सूची में दर्ज हैं. अक्सर पंचायत के चुनाव में मृतक के मत भी डाले जाते हैं. यह बाद में अदालत की शरण में जाने का सबसे ज्यादा कारण बनते हैं. यदि कोई व्यक्ति फर्जी मतदान करता हुआ मौके पर पकड़ा जाता है तो झगड़ा हो जाता है. कई बार तो यह झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल जाता है. मृतकों के नाम पर पंचायत सचिव भी ध्यान नहीं देते हैं. अगर पंचायत सचिव मतदाता लिस्ट जारी बनाते समय एक नजर खुद डालें तो खामियां नजर आ जाएं
Fake voters in Haryana
हरियाणा में मृतक बने मतदाता
वहीं जब इस बारे में बल्लभगढ़ खंड विकास व पंचायत अधिकारी अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में शिकायत लगातार मिल रही थी. उन्होंने बताया कि सभी पंचायत सचिवों को पत्र लिख दिया गया है. उनसे कहा गया है कि मतदाता सूची में मृत मतदाताओं के नाम तुरंत हटाए जाएं. एक सप्ताह में यह काम पूरा करने के लिए कहा गया है. उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि अगर किसी भी मृतक मतदाता का नाम सूची में रह गया तो संबंधित पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.