पंचकूला: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में बने पार्टी कार्यालय के उद्घाटन (Bjp office inauguration in Panchkula) के बारे में बात करते हुए कहा कि यह पंच कमलम मात्र कार्यालय नही, इसमे हमारे कार्यकर्ता खून पसीने से पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं. उन्होंने विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि घरों से जो पार्टी चलती है उसमें सिर्फ किसी व्यक्ति का नाम होता है लेकिन बीजेपी व्यक्तिगत पार्टी नही है. सीएम मनोहर लाल ने पांच 'क' का जिक्र करते हुए कहा कि 5 क का अर्थ है, कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यालय, कार्यपद्दति, और कोष है. इसी से पार्टी आगे बढ़ती है. छठा है हमारा चुनाव चिन्ह कमल. उन्होंने कहा कि हमने बिना पर्ची खर्ची के नौकरी देने का काम किया है. गरीब आदमी की सेवा करने के लिए हमने बहुत काम किये हैं.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh in Panchkula) ने उनके सर पर बांधी गई पगड़ी को लेकर कहा कि हरियाणा के आन बान और शान की यह पगड़ी है, मैं इसे सर से नीचे नही उतारूंगा. रक्षा मंत्री ने जहां मुख्यमंत्री की तारीफ की वहीं अनिल विज की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बहुत ही सूझ बुझ से काम लिया है, उन्होंने अनिल विज को गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय दिया है.
राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि बीजेपी सभी राजनीतिक दलों से अलग पार्टी है. राजनीतिक पार्टियां राजनीति करती हैं तो सिर्फ सरकार बनाने के लिए करती है. लेकिन बीजेपी देश को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति करती है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने जो दिशा दिखाई है, राजनीति इस मंशा से करनी चाहिए कि सभी वर्ग को सुख सुविधा मिले. हरियाणा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा हिंदुस्तान का इकलौता राज्य है, जिसने बर्मिगम खेलो में सबसे ज्यादा देश को गौरव दिलाया. मंगल सेन ने हरियाणा में बीजेपी को आगे बढ़ाने का कार्य किया.
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जो कहते हैं हम वह करते है, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी मानी जाती थी. सभी राजनीतिक दलों का विभाजन हुआ है, लेकिन बीजेपी हिंदुस्तान की अकेली पार्टी है जिसका विभाजन नहीं हुआ. क्यूंकि हमारा नेतृत्व मजबूत है. उन्होंने कहा कि 8 वर्षो में पीएम मोदी और उनके दामन पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नही है.
हरियाणा के कृषि क्षेत्र में किए जा रहे कामों की भी रक्षा मंत्री ने तारीफ की. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाता है. किसानों के लिए हमारी सरकार अच्छा कार्य कर रही है. 2022-23 समाप्त होते होते हिंदुस्तान का एक घर भी ऐसा नही होगा जो पक्का ना बना हो. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने शौचालय बनाने का कार्य किया. आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी.
रक्षा क्षेत्र में भारत द्वारा की जा रही तरक्की को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि अब तक टैंक, गोला बारूद दूसरे देशों से मंगवाया जाता था. आज भारत 13 हजार करोड़ का सामान एक्सपोर्ट कर रहा है. टैंक, गोल बारूद एक निर्धारित समय के बाद दूसरे देशों से नहीं लिया जाएगा. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. स्टार्ट अप्स में भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है. सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट में सबसे अग्रणी राज्य हरियाणा है.