फरीदाबाद: पृथला बल्लभगढ़ के थाना क्षेत्र के सेक्टर 58 बाईपास के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परिवार को इस अनहोनी की सूचना दी. मृतक की पहचान अशोक के रूप में हुई है. पुलिस की माने तो इस शख्स की रात में हत्या कर शव को फेंका गया है.
हत्या की आशंका
वहीं परिजनों का कहना है कि अशोक कल शाम किसी की शादी में जाने के लिए घर से पैदल निकला था और सीकरी जाने वाला था. मृतक की किसी के साथ आपसी रंजिश भी नहीं थी. लेकिन शव को देखने के बाद परिजनों का मानना है कि अशोक की हत्या की गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.